अलीगढ़ :जिले में बिजली कनेक्शन नहीं जोड़ने पर किसान ने आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि किसान का कनेक्शन काट दिया गया था. जिसके चलते वह फसल की सिंचाई नहीं कर पा रहा था और उसकी 40 बीघा धान की खड़ी फसल सूख रही थी. फसल नष्ट होने के बाद किसान आहत था. गुरुवार को किसान ने जान दे दी. वहीं किसान का शव लेकर परिजन लाल डिग्गी स्थित विद्युत कार्यालय पहुंच गए और प्रदर्शन किया. किसान थाना दादों के नगला ककरुआ इलाके का रहने वाला था.
किसान छविराम ने 6 महीने पहले ट्यूबवेल का कनेक्शन लिया था. ट्यूबेल से लगभग डेढ़ सौ मीटर पहले बरसात के समय सफेदा के पेड़ में करंट आने से गांव के ही एक व्यक्ति ओमप्रकाश की मौत हो गई थी. जिसमें उसके परिजनों ने बिजली विभाग के खिलाफ थाना दादों में तहरीर दी थी. तभी से छविराम की बिजली काट दी गई. जिससे उसकी 40 बीघा धान की खड़ी फसल सूख रही थी. किसान छविराम ने कई बार बिजली अधिकारियों के चक्कर लगाए, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ. वहीं धान की फसल सूखकर नष्ट होने से छविराम काफी दुखी था. बताया जा रहा है कि छविराम ने खेती-बड़ी करने के लिए चार लाख रुपये का कर्ज भी लिया था. जिसकी वजह से छविराम काफी क्षुब्ध हो गया था. गुरुवार को उसने आत्महत्या कर ली.
मृतक के परिजन ओमवीर सिंह ने बताया कि पिछले 6 महीने से लगातार एसडीओ और जेई के चक्कर छविराम लगा रहे थे, लेकिन सुनवाई नहीं की गई. अपनी समस्या को लेकर जिलाधिकारी और मुख्यमंत्री तक पत्राचार किया. छविराम की दो बेटियां और एक बेटा है. पत्नी की पहले ही मौत हो चुकी है. परिजनों ने एसडीओ पर लापरवाही का आरोप लगते हुए कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा किया.