अलीगढ़: जिले के जवां थाना क्षेत्र में शनिवार को खेत में पानी डालने गए एक किसान (45 वर्ष) का शव नाली में पड़ा मिला. जिसके बाद ग्रामीणों मे हड़कंप मच गया. मृतक किसान के परिजनों ने पड़ोसी पर हत्या का आरोप लगाया है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना रफीपुर शिया गांव की है.
शनिवार सुबह लगभग 11 बजे थाना जवां पुलिस को सूचना मिली थी कि रफीपुर शिया गांव में खेत पर बनी ट्यूबल की नाली में शव पड़ा हुआ है. तत्काल सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई. मृतक के परिजनों का आरोप है कि गांव के ही रहने वाले एक परिवार से उनकी 3 साल से रंजिश चल रही है. जिसके चलते उन लोगों ने हत्या की घटना को अंजाम दिया है.