उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अलीगढ़: नाली में पड़ा मिला किसान का शव, हत्या का आरोप - aligarh hindi news

अलीगढ़ के जवां थाना क्षेत्र में घर से खेत पर गए किसान का शव नाली में पड़ा मिला. मृतक के परिजनों ने पड़ोसी पर पुरानी रंजिश को लेकर हत्या करने का आरोप लगाया है. हालांकि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.

घटनास्थल पर जांच-पड़ताल करती पुलिस की टीम.
घटनास्थल पर जांच-पड़ताल करती पुलिस की टीम.

By

Published : Oct 25, 2020, 11:05 AM IST

अलीगढ़: जिले के जवां थाना क्षेत्र में शनिवार को खेत में पानी डालने गए एक किसान (45 वर्ष) का शव नाली में पड़ा मिला. जिसके बाद ग्रामीणों मे हड़कंप मच गया. मृतक किसान के परिजनों ने पड़ोसी पर हत्या का आरोप लगाया है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना रफीपुर शिया गांव की है.

शनिवार सुबह लगभग 11 बजे थाना जवां पुलिस को सूचना मिली थी कि रफीपुर शिया गांव में खेत पर बनी ट्यूबल की नाली में शव पड़ा हुआ है. तत्काल सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई. मृतक के परिजनों का आरोप है कि गांव के ही रहने वाले एक परिवार से उनकी 3 साल से रंजिश चल रही है. जिसके चलते उन लोगों ने हत्या की घटना को अंजाम दिया है.

ग्रामीण सोनू ने बताया कि वह शनिवार सुबह खेत की नाली को देखता हुआ चला आ रहा था. इसी दौरान उसे नाली में कोई मिट्टी से लिपटा हुआ पड़ा दिखा. जिसके बाद उसने निकाल कर देखा तो पता चला कि यह तो गांव का ही आदमी है. फौरन उसने मृतक के परिजनों को फोन कर घटनास्थल पर बुलाया. किसान को मृत अवस्था में देख परिजनों के पैरों तले जमीन खिसक गई.


थाना जवां पर सूचना प्राप्त हुई थी लगभग 11:00 बजे करीब. गांव रफीपुर शिया में गोपाल की ट्यूबल की नाली में एक व्यक्ति पड़ा हुआ मिला. उसको लेकर यह लोग मेडिकल कॉलेज ले गए, जहां डाक्टरों की टीम ने उसे मृत घोषित कर दिया. उसके शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. घटना को लेकर जो भी तहरीर प्राप्त होगी, उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

-अनिल समानिया, सीओ सिविल लाइन

ABOUT THE AUTHOR

...view details