उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रिंकू सिंह ने नो बॉल पर छक्का मार कर टीम इंडिया को पहला T-20 मैच जिताया, अलीगढ़ में समर्थकों ने मनाया जश्न - क्रिकेटर रिंकू सिंह

गुरुवार को क्रिकेटर रिंकू सिंह ने नो बॉल पर छक्का मार कर टीम इंडिया को पहला T-20 मैच जिताया. इसको लेकर अलीगढ़ में क्रिकेट फैंस (Fans celebrated on cricketer Rinku Singh's winning sixer in Aligarh) ने जश्न मनाया.

Etv Bharat
Etv Bharat Rinku Singh s winning sixer in Aligarh T 20 match Fans celebrated on cricketer Rinku Singh sixer Fans celebrated in Aligarh क्रिकेटर रिंकू सिंह टीम इंडिया को पहला T 20 मैच जिताया

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 24, 2023, 6:59 AM IST

अलीगढ़: अलीगढ़ के क्रिकेटर रिंकू सिंह ने ऑस्ट्रेलिया से T 20 के पहले मैच में आखिरी गेंद पर छक्का मार (Rinku Singh's winning sixer in Aligarh T 20 match) कर जोरदार जीत दिलाई. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में रिंकू सिंह ने ऑस्ट्रेलिया टीम के छक्के छुड़ा दिए, जो पटाखे वन डे वर्ल्ड कप के लिए लोगों ने खरीदे थे. अब T20 के पहले मैच में भारत की जीत के बाद फोड़े गये. रिंकू सिंह ने जीत का विनिंग छक्का लगाया. इस जीत की खुशियां जहां सारे देश भर में मनाई गई. वहीं, अलीगढ़ में भी रिंकू सिंह के समर्थकों ने पटाखे फोड़ कर और मिठाई बांट कर खुशियां मनाई.

इंडियन टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. ऑस्ट्रेलिया ने पहले खेलते हुए तीन विकेट गवां कर 20 ओवर में ताबड़तोड़ 208 रन बनाये. हालांकि मैच में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से जोश इंग्लिश में 50 गेंद पर ताबड़तोड़ 110 रन बनाये. वहीं स्टीव स्मिथ ने 41 गेंद पर 52 रन बनाये. वहीं इंडिया के दो विकेट जल्द ही गिर गए. जिसमें ऋतुराज गायकवाड और यशस्वी जयसवाल जल्द आउट हो गये. वहीं पारी को संभालते हुए कप्तान सूर्य कुमार ने टाबड़तोड़ बल्लेबाजी की और टीम को जीत की ओर ले गये.

भारत के T-20 मैच जीतने पर अलीगढ़ में समर्थकों ने मनाया जश्न

वहीं रवि बिश्नोई और अर्शदीप के रन आउट होने से मैच रोमांचक हो गया था. लेकिन रिंकू सिंह ने ताबड़ तोड़ बल्लेबाजी की. रिंकू सिंह ने 14 बाल पर 28 रन बनाये. जिसमें चार चौके व एक छक्का भी शामिल है. टीम इंडिया को एक बॉल शेष रहते हुए दो विकेट से जीत दिलाई. टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया से T20 के पांच मैचों में 1-0 से आगे हो गई है.

हालांकि ऑस्ट्रेलिया विकेट कीपर और बल्लेबाज जोश इंग्लिश का तूफानी शतक बेकार चला गया. जोश इंग्लिश ने बिश्नोई की गेंद पर छक्के के साथ 29 गेंद में अर्थशतक पूरा किया. वहीं, 12वें ओवर में शतक पूरा किया. भारतीय गेंदबाजों की जमकर पिटाई की. प्रसिद्ध कृष्णा और रवि बिश्नोई काफी महंगे साबित हुए. वहीं, टीम इंडिया की जीत के बाद अलीगढ़ में उनके समर्थकों ने पटाखे फोड़ जश्न मनाया और मिठाइयां बांटीं.

ये भी पढ़ें- राजौरी एनकाउंटर में यूपी का एक और लाल शहीद : अलीगढ़ के कमांडो सचिन ने आतंकियों से लोहा लेते हुए पाई शहादत, 8 दिसंबर को थी शादी

ABOUT THE AUTHOR

...view details