अलीगढ़:अलीगढ़ में सरकारी अस्पताल में इलाज के दौरान 25 वर्षीय महिला की मौत होने पर परिजनों ने जमकर हंगामा किया. परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा काटा. मृतक महिला के परिजनों ने हॉस्पिटल स्टाफ के साथ मारपीट और अभद्रता भी की. भारी तादाद में पुलिस फोर्स दीनदयाल उपाध्याय संयुक्त चिकित्सालय में पहुंची है. मौके पर पुलिस अधिकारी परिजनों को शांत करने और डॉक्टरों को समझाने में जुट गए. वहीं, डॉक्टर स्टाफ से मारपीट के विरोध में काम बंद कर दिया है. डॉक्टरों की बैठक जारी है और तीमारदारों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी है. घटना थाना क्वार्सी इलाके के दीनदयाल उपाध्याय संयुक्त चिकित्सालय की है.
पंडित दीन दयाल उपाध्याय संयुक्त चिकित्सालय में महिला मरीज की मौत पर परिजनों ने शुक्रवार को जमकर हंगामा किया. घटना के अनुसार परिजन सुबह 7 बजे पिंकी पत्नी विजय निवासी अतरौली को सिर और शरीर दर्द होने पर दीन दयाल अस्पताल ले जाया गया.