उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मोबाइल चलाने से मना किया तो युवती ने किया ये काम, जानकर हो जाएंगे दंग - नदी में कूदी युवती

अलीगढ़ में मोबाइल चलाने से मना करने पर युवती ने नदी में छलांग लगा दी. नहर में युवती को कूदते राहगीरों ने देख लिया और इसकी सूचना पुलिस वालों को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने नरौरा और कासगंज से आए गोताखोरों को युवती की तलाश में लगाया ,लेकिन युवती का अभी कोई पता नहीं लग सका है.

युवती ने नदी में लगाई छलांग.
युवती ने नदी में लगाई छलांग.

By

Published : Feb 15, 2021, 3:22 PM IST

अलीगढ़: जिले में थाना दादों क्षेत्र के गांव सांकरा में स्थित हजारा नहर में एक युवती ने मां-बाप की डांट से नाराज होकर नहर में छलांग लगा दी. बताते हैं कि मोबाइल को लेकर माता-पिता ने युवती को डांटा था, इसकी वजह से युवती नाराज थी. नहर में कूदते हुए देख राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने नरौरा और कासगंज से आए गोताखोरों को युवती की तलाश में लगाया, लेकिन खबर लिखे जाने तक युवती का पता नहीं लग सका.

थाना दादों क्षेत्र के गांव गिरधर निवासी नीलम ने शुक्रवार शाम करीब 6 बजे नहर किनारे पर चप्पल उतारने के बाद नहर के पानी में छलांग लगा दी. उसे नहर में कूदते हुए लोगों ने देखा तो पुलिस को सूचना दी. युवती को तलाश करने के लिए कासगंज और नरोरा से गोताखोर बुलाए गए, लेकिन युवती का पता नहीं लग सका हैं. बताते हैं कि मोबाइल को लेकर माता-पिता ने नीलम को डांटा था.

इसके बाद नाराज होकर वह घर से निकल गई थी. पुलिस के मुताबिक युवती की तलाश के लिए अलीगढ़ के साथ नरौरा और कासगंज जनपद से गोताखोरों को युवती की तलाश के लिए लगाया गया है. उसको ढूंढने के प्रयास किए जा रहे हैं. फिलहाल उसका अभी कोई पता नहीं लग सका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details