अलीगढ़:जिले में पिछले 10 दिन पहले एक किशोरी लापता हो गई थी. लापता किशोरी के परिजन अभी भी न्याय के लिए दर-दर भटक रहे हैं. हताश और निराश होकर गुरुवार को पीड़ित परिवार एसएससी दफ्तर पहुंचा. इस दौरान पीड़ित परिवार ने स्थानीय पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए. परिजनों ने बताया कि लापता किशोरी को खोजने के लिए पुलिस 50 हजार रुपये की मांग कर रहे थे, जिसमें से 20 हजार रुपये दे भी दिए गए हैं. लेकिन अभी तक बच्ची का कोई पता नहीं लगा है. पीड़ित परिवार ने एसएससी दफ्तर पर पहुचंकर न्याय की गुहार लगाई है. मामला थाना दादों के गांव हुसैनपुर का है.
अलीगढ़: लापता किशोरी के परिजनों ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप - Aligarh latest news
यूपी के अलीगढ़ में पिछले 10 दिन पहले एक किशोरी लापता हो गई थी. लापता किशोरी के परिजन अभी भी न्याय के लिए दर-दर भटक रहे हैं. गुरुवार को पीड़ित परिवार ने एसएससी ऑफिस पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई है. परिजनों ने पुलिस पर गंभीर आरोप भी लगाए हैं.
जानें पूरा मामला
अलीगढ़ के थाना दादों इलाके के हुसैनपुर गांव निवासी एक परिवार ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाया है. परिजनों का कहना है कि उनकी बेटी 10 दिन से गायब चल रही है. बच्ची की गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी. लेकिन इलाके के दारोगा बच्ची को खोजने के लिए 50 हजार रुपये की डिमांड कर रहे थे. पीड़ित परिवार के मुताबिक उसने किसी प्रकार 20 हजार रुपये जुटाकर पुलिस को दे भी दिया. लेकिन 10 दिन बीत जाने के बावजूद भी पुलिस बिटिया का कोई भी सुराग जुटा नहीं सकी है.
दारोगा पर होगी कार्रवाई
पीड़ित परिवार ने गुरुवार को एसएसपी ऑफिस पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई है. 10 दिन से लापता किशोरी की बुजुर्ग दादी रोते हुए बेहोश होकर गिर पड़ी. हालांकि इस मामले पर एसपी देहात ने परिवार को न्याय का भरोसा दिलाया हैं. वहीं दारोगा द्वारा मांगी गई रिश्वत का सबूत परिवार से मांगा गया है, जिसकी जांच कर कार्रवाई का भी आश्वासन दिया गया है.