उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नकली सैनिटाइजर बनाने वाली फैक्ट्री का पर्दाफाश

अलीगढ़ पुलिस ने नकली सैनिटाइजर बनाने वाली फैक्ट्री का पर्दाफाश किया. इस दौरान पुलिस ने रेमडिसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी करने वाले एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया.

नकली सैनिटाइजर बनाने वाली फैक्ट्री का पर्दाफाश.
नकली सैनिटाइजर बनाने वाली फैक्ट्री का पर्दाफाश.

By

Published : May 8, 2021, 5:28 AM IST

अलीगढ़:शुक्रवार देर शाम आबकारी और पुलिस विभाग की टीम ने नकली सैनिटाइजर बनाने की फैक्ट्री का पर्दाफाश किया. इस दौरान रेमडिसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी करने वाले एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया. घटना थाना देहली गेट के खैर बाईपास रोड स्थित गर्ग पुरम कॉलोनी की है. पुलिस ने अवैध तरीके से सैनिटाइजर बनाने का सामान भी बरामद किया है और फैक्ट्री को सील कर दिया गया है. 4 रेमडिसिविर के इंजेक्शन भी बरामद किये गये है. जिन्हें कई गुना ज्यादा मूल्य पर बेचा जा रहा था.

रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी करने वाला गिरफ्तार
कोरोना महामारी को देखते हुए रेमडेसिविर इंजेक्शन की डिमांड बढ़ गई है. जिसकी बड़े पैमाने पर कालाबाजारी की जा रही है. मेडिकल रोड पुलिस की गश्त के दौरान धीरेन्द्र बघेल नाम के व्यक्ति के पास रेमडेसिविर इंजेक्शन पाया गया. जिसकी एमआरपी 3900 रुपये बताई गई. लेकिन इंजेक्शन को 35 से 40 हजार में बेचते हुए पकड़ा गया. इंजेक्शन को जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया है. वहीं ड्रग्स एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज किया गया है.

आबकारी व पुलिस विभाग को थाना देहली गेट क्षेत्र में कलावती पैलेस के पास गर्ग पुरम कालोनी में ही अवैध तरीके से सैनिटाइजर बनाने की फैक्ट्री की जानकारी मिली. जहां पुलिस ने नितिन के घर में छापामार कार्रवाई करते हुए 100 एमएल, 200 एमएल और 500 एमएल की शीशियों में सैनिटाइजर बरामद किया. ड्रमों में भी सैनिटाइजर रखे हुए मिले. आबकारी अधिकारी के अनुसार घर के अंदर चोरी छिपे नकली सैनिटाइजर बनाया जा रहा था. यहां करीब दो लाख रुपये कीमत का सैनिटाइजर पकड़ा गया है. ड्रग एक्ट के तहत आबकारी विभाग ने थाना देहली गेट में मुकदमा दर्ज कराया है. वहीं अवैध तराके से चल रही फैक्ट्री को सील कर दिया गया है.

इसे भी पढे़ें-बेटी ने 5 दिन तक मांगा चंदा... फिर किया मां का अंतिम संस्कार

ABOUT THE AUTHOR

...view details