अलीगढ़:जिले में एफडीए की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मुखबिर की सूचना पर नकली रिफाइंड तैयार कर बेचने वाली फैक्ट्री पर मारा छापा. नकली रिफाइंड बनाने की फैक्ट्री कृष्णा ट्रेडर्स के नाम से चल रही थी, जिसमें रिफाइंड ऑयल, सोयाबीन ऑयल और पामोलिन ऑयल के नाम पर कई तरह की अलग-अलग कंपनियों की पैकिंग की जा रही थी.
खाद्य विभाग ने की छापेमारी
शुक्रवार बीती रात्रि को खाद्य विभाग की टीम को सूचना मिली कि थाना दिल्ली गेट के जमालपुर में नकली रिफाइंड तैयार कर बेचने का कारोबार चल रहा है. खाद्य विभाग की टीम ने थाना देहलीगेट क्षेत्र के मेघबिहार में कृष्णा ट्रेडर्स नाम से संचालित फैक्ट्री पर छापा मारकर कार्रवाई की. नकली रिफाइंड तैयार कर अलग-अलग ब्रांडेड कंपनियों के नाम से टीन भरकर बेचने का कारोबार चल रहा था. मौके से हजारों लीटर नकली रिफाइंड बरामद कर खाद्य विभाग की टीम ने चार सैंपल भरकर जांच के लिए भेजकर कार्रवाई में जुट गई है.