उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अलीगढ़: FDA टीम ने की छापेमारी, भारी मात्रा में नकली रिफाइंड बरामद - नकली रिफाइंड बनाने की फैक्ट्री

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में एफडीए की टीम ने छापेमारी करते हुए नकली रिफाइंड बनाने वाली एक फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया. पुलिस ने मौके से 15 हजार लीटर रिफाइंड ऑयल जब्त किया है, जबकि चार सैंपल भरकर जांच के लिए भेजे गए हैं.

भारी मात्रा में नकली रिफाइंड बरामद.

By

Published : Sep 28, 2019, 5:06 PM IST

अलीगढ़:जिले में एफडीए की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मुखबिर की सूचना पर नकली रिफाइंड तैयार कर बेचने वाली फैक्ट्री पर मारा छापा. नकली रिफाइंड बनाने की फैक्ट्री कृष्णा ट्रेडर्स के नाम से चल रही थी, जिसमें रिफाइंड ऑयल, सोयाबीन ऑयल और पामोलिन ऑयल के नाम पर कई तरह की अलग-अलग कंपनियों की पैकिंग की जा रही थी.

जानकारी देते एडीएम सिटी.

खाद्य विभाग ने की छापेमारी
शुक्रवार बीती रात्रि को खाद्य विभाग की टीम को सूचना मिली कि थाना दिल्ली गेट के जमालपुर में नकली रिफाइंड तैयार कर बेचने का कारोबार चल रहा है. खाद्य विभाग की टीम ने थाना देहलीगेट क्षेत्र के मेघबिहार में कृष्णा ट्रेडर्स नाम से संचालित फैक्ट्री पर छापा मारकर कार्रवाई की. नकली रिफाइंड तैयार कर अलग-अलग ब्रांडेड कंपनियों के नाम से टीन भरकर बेचने का कारोबार चल रहा था. मौके से हजारों लीटर नकली रिफाइंड बरामद कर खाद्य विभाग की टीम ने चार सैंपल भरकर जांच के लिए भेजकर कार्रवाई में जुट गई है.

ये भी पढ़ें:-हमीरपुर सीट हारने पर मायावती ने उठाया ईवीएम में धांधली का सवाल

जलालपुर में कृष्णा ट्रेडर्स नाम से ऑयल का व्यापार करने वाले के पास लाइसेंस है. उसे अपनी खुद के ब्रांड की पैकिंग करने का इजाजत है, लेकिन वह दूसरे ब्रांड की खाली टीन में पैकिंग कर रहा था, जो कि उसे इजाजत नहीं है और कल उसके यहां छापामारी की गई है, जिसमें उसके यहां से 15 हजार लीटर ऑयल जब्त किया गया है.
-विनीत कुमार सिंह, एडीएम सिटी

ABOUT THE AUTHOR

...view details