अलीगढ़:जिले केगांधी पार्क थानापुलिस ने एक फर्जी दारोगा को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि आरोपी पुलिस की वर्दी पहन कर लोगों से ठगी का काम कर रहा था. फर्जी दरोगा को थाना गांधी पार्क पुलिस ने धनीपुर इलाके से पकड़ा है. आरोपी ने बताया कि उसे पुलिस की वर्दी पहनने का शौक था और वह पिछले कई दिनों से पुलिस की वर्दी पहनकर घूम रहा था.
पुलिस की वर्दी पहन कर ठगी करने वाला फर्जी दरोगा बुलंदशहर के डिबाई इलाके के दानगढ़ गांव का रहने वाला है. आरोपी का नाम विजय कुमार पुत्र सोहनपाल है. गांधी पार्क थाने के प्रभारी हरवंश सिंह राठौर ने बताया कि पिछले काफी दिनों से एक दारोगा द्वारा शहर में ठगी करने की सूचना मिल रही थी. जिसके बाद गांधी पार्क पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई थी. पुलिस को मंगलवार को धनीपुर क्षेत्र में फर्जी दारोगा की सूचना मिली थी. जिसके बाद पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर उसे दबोच लिया गया. पकड़ा गया फर्जी दरोगा वर्दी में था. जिसे पकड़ कर थाना गांधी पार्क लाया गया है. पकड़ा गया फर्जी दारोगा लोगों को बताता था कि पुलिस की जीडी में सरकारी ड्यूटी पर हूं. बताया जा रहा है कि, आरोपी की शादी भी पुलिस विभाग में बताकर की गई थी. अब अलीगढ़ पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी हुई है.