अलीगढ़ : थाना गांधी पार्क पुलिस ने फर्जी दारोगा को गिरफ्तार किया है. यह वर्दी पहनकर लोगों से ठगी का काम कर रहा था. फर्जी दारोगा को पुलिस ने धनीपुर इलाके से पकड़ा है. कई दिनों से पुलिस को इसकी शिकायत मिल रही थी.
ठगी करने वाला फर्जी दारोगा गिरफ्तार - फर्जी दारोगा गिरफ्तार.
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में पुलिस ने फर्जी दारोगा को गिरफ्तार किया है. यह दारोगा लोगों को ठगने का काम करता था. फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ करने में जुटी हुई है.
बुलंदशहर का रहने वाला है फर्जी दारोगा
पुलिस की वर्दी पहन कर ठगी करने वाला दारोगा बुलंदशहर के डिबाई इलाके के गांव दानगढ़ का रहने वाला है. पकड़े गए फर्जी दारोगा का नाम विजय कुमार पुत्र सोहनपाल है. गांधी पार्क थाना के प्रभारी हरवंश सिंह राठौर ने बताया कि पिछले काफी दिनों से एक दारोगा द्वारा शहर में ठगी करने की सूचना मिल रही थी, जिस पर गांधी पार्क पुलिस जांच कर रही थी. आज धनीपुर क्षेत्र में फर्जी दारोगा की सूचना मिली थी, जिस पर मौके पर पहुंचकर उसे दबोच लिया गया. पकड़ा गया फर्जी दारोगा वर्दी में था. उसे पकड़ कर थाना गांधी पार्क लाया गया है.
फर्जी दारोगा के बारे में जानकारी जुटा रही पुलिस
पकड़े गए फर्जी दारोगा विजय कुमार के बारे में पुलिस और जानकारी एकत्र कर रही है. जानकारी जुटाई जा रही है कि फर्जी दारोगा किन-किन लोगों के संपर्क में था और दारोगा की वर्दी पहनकर उसने किन-किन लोगों को ठगी का शिकार बनाया.