अलीगढ़: त्योहारों के चलते एफडीए की टीम ने नकली देशी घी बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. मामला थाना हरदुआगंज क्षेत्र के तालानगरी इलाके का है. इस फैक्ट्री में ब्रांडेड कंपनियों के नाम से नकली घी तैयार कर डिब्बों में पैकिंग की जा रही थी. छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में नकली देसी घी बरामद हुआ है. खासतौर से पूजा, हवन में प्रयोग किए जाने वाला देसी घी आधा किलो और एक किलो के डिब्बों में तैयार करके मार्केट में सप्लाई किया जाता था.
जानिए क्या है पूरा मामला
- शुक्रवार को खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम को सूचना मिली कि थाना हरदुआगंज क्षेत्र के तालानगरी में नकली देशी घी बनाने का कारोबार चल रहा है.
- खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने इस पर कार्रवाई करते हुए अव्या इंडिया इंडस्ट्रीज नाम से संचालित फैक्ट्री पर छापा मारा.
- फैक्ट्री में वनस्पति ऑयल, रिफाइंड सोयाबीन ऑयल, रिफाइंड पामोलिन ऑयल और घी के एसेंस से देसी घी तैयार किया जा रहा था.
- टीम ने मौके से आधा किलो के पैक किए हुए 62 डिब्बे बरामद किए.
- टीम को 13 नकली देशी घी और गोपी ब्रांड के नाम से पैक किए घी के डिब्बे भी मिले.
- खाद्य विभाग की टीम घी के नमूने लेकर जांच पड़ताल करने में जुट गई है.