उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अलीगढ़ के इस मशहूर मिठाई कारोबारी से मांगी गई रंगदारी, ऐसे मिली धमकी - मिठाई कारोबारी मनवीर सिंह

अलीगढ़ के सासनी गेट थाना के खिरनी गेट इलाके से मिठाई कारोबारी से रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है. आरोपियों ने बांके बिहारी स्वीट के मालिक से हर महीने 15 हजार रुपये और 50 किलो मिठाई की रंगदारी मांगी गई है.

मिठाई.
मिठाई.

By

Published : Sep 29, 2022, 10:17 AM IST

अलीगढ़: सासनी गेट थाना क्षेत्र के खिरनी गेट इलाके में स्थित शहर के प्रतिष्ठित मिठाई कारोबारी से फोन कॉल और व्हाट्सएप चैट के जरिए 50 किलो मिठाई और 15 हजार रुपये हर महीने की रंगदारी मांगी गई, जिसकी शिकायत पीड़ित मिठाई विक्रेता ने एसएसपी से की है. जिस पर एसएसपी कलानिधि नैथानी ने तत्काल कार्रवाई कर संबंधित थाना प्रभारी को मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. वहीं पुलिस अब आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल करने में जुट गई है.

रंगदारी के बारे में जानकारी देते मिठाई कारोबारी मनवीर सिंह.

शहर के सासनी गेट थाना इलाके के पला रोड के रहने वाले मनवीरसिंह का खिरनी गेट पुलिस चौकी के सामने बांके बिहारी स्वीट सेंटर के नाम से शहर का प्रतिष्ठित मिठाई कारोबार है. मनवीर सिंह का आरोप है कि इलाके के गौरव और प्रवीण नाम के दो आरोपी उनसे हर महीने 15 हजार रुपये रंगदारी मांग रहे हैं.

मनवीर सिंह ने बताया कि दोनों आरोपी युवक कभी-कभी उनकी दुकान पर आते थे और 50-100 ग्राम मिठाई फ्री में खा लिया करते थे. एक दिन प्रवीण नाम का व्यक्ति उनकी दुकान पर आया और रंगदारी मांगने लगा. जब रंगदारी देने से मना किया गया तो गौरव नाम के युवक द्वारा मोबाइल पर व्हाट्सएप चैट के जरिए रंगदारी मांगी गई. रंगदारी न देने पर आरोपी युवकों ने दुकान बंद करवाने की धमकी दी.

कारोबारी मनवीर सिंह ने तत्काल इसकी लिखित शिकायत सासनी गेट थाना अध्यक्ष से की. पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ रंगदारी मांगना व धमकी देने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस का दावा है कि बहुत जल्द दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा.

मिठाई कारोबारी मनवीर सिंह ने एसएसपी कलानिधि नैथानी से मुलाकात कर घटना की जानकारी दी. जहां एसएसपी कलानिधि नैथानी ने कहा कि आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा. बहुत जल्द दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा. गौरतलब है कि घटना को लेकर शहर के तमाम व्यापारी भारी आक्रोशित हैं.

व्यापारी नेता ओम प्रकाश ने कहा कि जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी होनी चाहिए. अगर गिरफ्तारी नहीं हुई तो व्यापार मंडल प्रदर्शन करने के लिए मजबूर होगा.

इसे भी पढे़ं-व्यापारी से मांगी थी पचास लाख की रंगदारी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details