अलीगढ़: जिले की आबकारी टीम को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने चेकिंग के दौरान 50 लाख रुपये कीमत की अवैध शराब बरामद किया है. आबकारी टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि रात या सुबह अलीगढ़ में अवैध शराब पास हो सकती है. सूचना के आधार पर दो आबकारी निरीक्षकों के साथ एक टीम बनाकर नेशनल हाईवे-91 बाईपास पर चेकिंग कराई जा रही थी. चेकिंग के दौरान पुलिस ने टाटा 1109 से लगभग 700 पेटियां अवैध शराब बरामद की.
अलीगढ़: आबकारी टीम को मिली बड़ी सफलता, पचास लाख की अवैध शराब बरामद - अलीगढ़ समाचार
अलीगढ़ में आबकारी टीम को बड़ी सफलता मिली. थाना सासनी गेट क्षेत्र के मथुरा बाईपास रोड से अवैध शराब से भरे ट्रक को आबकारी टीम ने हिरासत में ले लिया. आबकारी टीम ने मुखबिर की सूचना पर चेकिंग के दौरान 50 लाख रुपये कीमत की अवैध शराब बरामद किया है.
पचास लाख रुपये कीमत की अवैध शराब बरामद
पुलिस ने 50 लाख कीमत की अवैध शराब बरागद की -
- आबकारी टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि अलीगढ़ से अवैध शराब पास हो सकती है.
- सूचना के आधार पर दो आबकारी निरीक्षकों के साथ एक टीम बनाकर नेशनल हाईवे-91 बाईपास पर चेकिंग कराई जा रही थी.
- चेकिंग के दौरान पुलिस ने टाटा 1109 से लगभग 700 पेटियां अवैध शराब बरामद की.
- पकड़ी गई अवैध शराब पानीपत से बनारस के लिए जा रही थी.
- ड्राइवर ने बताया कि उसे यह गाड़ी पानीपत से मिली थी और इसे अलीगढ़ में छोड़नी थी.
- दूसरा ड्राइवर उस गाड़ी को बनारस लेकर जाने वाला था.
- पकड़ी गई अवैध शराब की कीमत लगभग 50 लाख रुपये बतायी जा रही है.
हीट व्हिस्की ब्रांड की फोर सेल अरुणाचल प्रदेश की अवैध शराब पकड़ी गई है. बिल्टी और ड्राइवर के बयान के अनुसार इसका कहना यह है, कि गाड़ी पानीपत से लाई गई थी. इसको अलीगढ़ में छोड़ना था, वहां से दूसरा ड्राइवर लेकर बनारस को जाना था. लगभग 50 लाख रुपये की शराब है. इसे बाईपास खेरेश्वर मंदिर के आगे एटा रोड सासनी गेट पुल के पास से पकड़ा है.
- धीरज शर्मा, जिला आबकारी अधिकारी,अलीगढ़