अलीगढ़:जिले में आबकारी विभाग की छापेमारी कार्रवाई के दौरान घोर लापरवाही देखने को मिली. थाना अकराबाद पुलिस ने देशी शराब ठेके पर छापामार कार्रवाई के दौरान ठेका प्रांगण में कुत्तों को बंदकर चले गये. वहीं भूख से व्याकुल कुत्ते जब भौंकने लगे तो ग्रामीणों को पता चला. ग्रामीणों ने ठेका परिसर में बंद कुत्तों को खाने पीने का सामान डालकर उन्हें बचाने का प्रयास किया.
गुरुवार को आबकारी विभाग के क्षेत्रीय अधिकारी साजिद अली तथा आबकारी निरीक्षक प्रकाश त्रिपाठी ने अपनी टीम के साथ कस्बा अकराबाद के विजयगढ़ रोड स्थित एक देशी शराब के ठेके पर छापामार कार्रवाई कर ठेके को सील कर दिया. शराब के ठेके पर मिलावटी शराब बेचे जाने की सूचना पर आबकारी विभाग ने कार्रवाई की थी.
अलीगढ़ में शराब ठेके पर कुत्तों को बंद किया गया. ठेका और कैंटीन को सील करने के बाद सेल्समैन पर कार्रवाई की गई. इसी दौरान शराब कैंटीन में तीन आवारा कुत्ते बंद हो गये. देर रात जब कुत्तों को भूख लगी तो बंद शराब के ठेके के शटर को धक्का मारकर भौंकने लगे. इसी को लेकर काफी ग्रामीण मौके पर इकट्ठे हो गये.
ग्रामीणों ने ठेका शराब की कैंटीन में बंद कुत्तों को खाने पीने का सामान डालकर उनकी जान बचाने का प्रयास किया है. ग्रामीण भरत ने बताया कि छापामार कार्रवाई के दौरान टीम में आए अधिकारियों की लापरवाही के चलते कैंटीन में तीन आवारा कुत्ते बंद हो गए. आबकारी विभाग के कर्मियों के पहुंचने का ग्रामीण इंतजार कर रहे हैं, ताकि सील शराब की दुकान से कुत्तों को निकाला जा सके.