उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस मुठभेड़ के दौरान दो बदमाशों के पैर में लगी गोली - अलीगढ़ भैंस चोरी की घटनाएं

अलीगढ़ में पुलिस और भैंस चोर बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ के दौरान दो बदमाशों के पैर में गोली लग गई. दोनों घायल बदमाशों को जिला अस्पताल मलखान सिंह में भर्ती कराया गया है. पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ के दौरान मौके से तीन बदमाश फरार हो गए.

पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़.
पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़.

By

Published : Dec 23, 2020, 3:08 PM IST

अलीगढ़ःजिले में पुलिस और भैंस चोर बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई. इस दौरान दो बदमाशों के पैर में गोली लग गई. दोनों घायल बदमाशों को जिला अस्पताल मलखान सिंह में भर्ती कराया गया है. पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ के दौरान मौके से तीन बदमाश फरार हो गए.

बता दें, थाना मडराक पुलिस को सोमवार सुबह मुखबिर की सूचना मिली थी कि क्षेत्र में बदमाश भैंस चोरी करके गाड़ी में ले जा रहे हैं. तत्काल सूचना पर पहुंची इलाकाई पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. जिसमें पुलिस की तरफ से जबावी फायरिंग में दो बदमाशों के पैर में गोली लग गई. घायल दोनों बदमाशों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पकड़े गए बदमाशों के कब्जे से दो तमंचा, कारतूस और भैंस पकड़ने का इत्यादि सामान बरामद हुआ है. वहीं मौके का फायदा उठाकर तीन बदमाश फरार हो गए.

एसपी क्राइम डॉ. अरविंद कुमार ने जानकारी देते हुए बताया पुलिस को सूचना मिली थी कि बदमाश भैंस चोरी करके भाग रहे हैं. पुलिस ने उनको इंटरसेप्ट करके रोकने का प्रयास किया तो पुलिस पर उन्होंने फायर किया. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी उन पर फायर किया तो उसमें दो बदमाश घायल हो गए हैं. मौके से तीन बदमाश भाग गए हैं. घायल बदमाशों से चोरी की गई भैंस और जिस गाड़ी से ले जा रहे थे. वह गाड़ी बरामद हुई है और भैंस को जिससे पकड़ते थे वह सामान इत्यादि बरामद हुआ है.

साथ में दोनों बदमाशों से दो तमंचा मय कारतूस भी बरामद हुए हैं. इन बदमाशों से पूछताछ करके जो भागे हुए बदमाश है. उनके बारे में जानकारी करने के प्रयास किए जा रहे हैं. घायल दोनों बदमाश इलाज के लिए हॉस्पिटल में एडमिट है. उसके बाद इनको माननीय न्यायालय के सामने विधिक अनुसार प्रस्तुत किया जाएगा और आगे इसमें कार्रवाई की जा रही है. जो घायल बदमाश है उनके नाम एक हुमा है और दूसरा जिशान है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details