उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: आरटीओ ऑफिस में कर्मचारियों पर लापरवाही का आरोप, आवेदक परेशान - सारथी भवन

लखनऊ के सरोजिनी नगर स्थित आरटीओ कार्यालय में लाइसेंस आवेदकों को प्राइवेट कर्मचारियों की मनमानी झेलनी पड़ रही है. आवेदकों का आरोप है कि कर्मचारी काम नहीं करते. कभी लंच, तो कभी अन्य काम का बहाना बनाकर घंटों लाइन में खड़ा रखते हैं.

etv bharat
लाइसेंस बनवाने के लिए कार्यालय में लगी भीड़

By

Published : Jan 26, 2020, 6:27 PM IST

लखनऊ: राजधानी के सरोजिनी नगर क्षेत्र में स्थित आरटीओ कार्यालय के सारथी भवन में लाइसेंस बनाने वाले आवेदकों को लंबी लाइनें लगानी पड़ रही हैं. लाइन में खड़े आवेदकों का आरोप है कि काफी देर से लंबी लाइन में खड़े हैं, लेकिन कार्यालय में कार्यरत कोई भी कर्मचारी अभी तक कुर्सी पर नहीं बैठा है.

लाइसेंस बनवाने के लिए कार्यालय में लगी भीड़.

कार्यालय में मौजूद नहीं कर्मचारी
लखनऊ के सरोजिनी नगर स्थित आरटीओ कार्यालय में संबंधित पटल के कर्मचारी उपस्थित नहीं रहते हैं. इसकी वजह से काउंटरों पर भारी भीड़ लगी रहती है. काउंटर पर काफी देर से लाइन लगाकर कर्मचारी का इंतजार कर रहे आवेदकों का आरोप है कि कार्यालय में तैनात कर्मचारी लंच का बहाना बनाकर काफी देर से गए हैं. काफी देर तक इंतजार करने के बाद भी हमारा काम नहीं हो रहा है.

इसे भी पढ़ें:- लखनऊ: पुलिस अधिकारी और कर्मचारी हुए सम्मानित, मिला डीजीपी कमेंडेशन डिस्क

सारथी भवन में तैनात प्राइवेट कर्मचारियों के लंच का टाइम टेबल निर्धारित नहीं है. प्रत्येक काम के लिए पांच-पांच आदमी लगाए गए हैं. अपने हिसाब से कर्मचारी बारी-बारी से ही लंच करने के लिए जाते हैं. बाकी शिकायत मिलने पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी.
-संजय तिवारी, एआरटीओ प्रशसान

ABOUT THE AUTHOR

...view details