उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अलीगढ़: बिजलीकर्मियों ने किया कार्य बहिष्कार, बिजलीघर पर छाया रहा सन्नाटा - जीपीएफ घोटाले के विरोध में प्रदर्शन

अलीगढ़ में आज बिजली विभाग के कर्मचारियों 48 घंटे के लिए कार्य बहिष्कार का एलान किया है. बिजलीकर्मियों ने पीएफ घोटाले को लेकर सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया. बिजलीकर्मियों ने पीएफ घोटाले में आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.

अलीगढ़ में बिजली कर्मियो ने कार्य बहिष्कार किया

By

Published : Nov 18, 2019, 5:18 PM IST

अलीगढ़ः अलीगढ़ में बिजलीकर्मियों ने कार्य बहिष्कार कर धरना प्रदर्शन किया. बिजलीकर्मियों ने पीएफ घोटाले में आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों का कहना है कि सरकार कर्मचारियों के पीएफ का पैसा वापस करने की जिम्मेदारी ले.

अलीगढ़ में बिजली कर्मियो ने कार्य बहिष्कार किया

पिछले दिनों बिजलीकर्मियों के पीएफ घोटाले का मामला सामने आया था. पीएफ घोटाले को लेकर अलीगढ़ में आज अक्रोशित बिजली कर्मचारियों ने 48 घंटे के लिए कार्य बहिष्कार किया है. मामला अलीगढ़ के लाल डिग्गीबिजलीघरका है. जहां पर अक्रोशित बिजलीकर्मियों ने सरकार के विरोध में एक जनसभा आयोजित की. इस दौरान बिजलीकर्मियों ने सरकार से मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग की है.

लाल डिग्गी बिजलीघर पर कोई कार्य नहीं हुआ. कार्य न होने के कारण कई बिजली उपभोक्ताओं को निराश लौटना पड़ा. पीएफ घोटाले को लेकर बिजली विभाग के कर्मचारियों का गुस्सा सातवें आसमान पर है. धरना दे रहे कर्मचारियों का कहना है कि सरकार द्वारा कोई ठोस अश्वासन नहीं मिला तो प्रदर्शन लम्बे समय तक चल सकता है.

इसे भी पढ़ेंःअलीगढ़: छात्र नेता के खिलाफ दर्ज मुकदमे को लेकर SSP ऑफिस पर छात्रों ने किया प्रदर्शन

ABOUT THE AUTHOR

...view details