उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ये कैसा विकास: आजादी के बाद अब तक UP के इस गांव में नहीं पहुंची बिजली - मोदी सरकार

यूपी के अलीगढ़ में एक ऐसा गांव भी है, जहां आजादी के इतने साल बीतने के बाद भी बिजली नहीं पहुंची है. गांव में बिजली न होने से यहां के लोगों को तमाम तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. गांव में बिजली न होने के कारण गांव के कई परिवार दूसरे कस्बों और शहरों का रुख भी कर चुके हैं.

नगला ब्राह्मण गांव में नहीं पहुंची बिजली.
नगला ब्राह्मण गांव में नहीं पहुंची बिजली.

By

Published : Jun 12, 2021, 1:54 PM IST

अलीगढ़: जिले के चंडौस ब्लॉक के नगला ब्राह्मण गांव (nagla brahmin village) के लोग आजादी के 74 साल बाद भी बिजली के लिए तरस रहे हैं. गांव में विद्युतीकरण न होने से ग्रामीण परेशान हैं. जिला मुख्यालय से 35 किलोमीटर दूर ग्रामसभा जहराना से नगला ब्राह्मण गांव की दूरी मात्र एक किलोमीटर है, लेकिन आजादी के इतने साल के बाद भी बिजली विभाग के अधिकारी 1 किलोमीटर की दूरी नहीं तय कर पाए हैं. केंद्र में मोदी सरकार (modi govt) को भी 7 वर्ष हो गये हैं. केन्द्र सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में शत-प्रतिशत विद्युतीकरण (electrification) की घोषणा भी कर दी गई है. गांव वालों ने इसके लिए कितनी ही बार सरकारी विभागों के चक्कर लगाए, लेकिन बिजली से यह गांव अछूता रह गया. बिजली न होने पर गांव के कई परिवार दूसरे कस्बों और शहरों का रुख भी कर चुके हैं.

सांसद और अधिकारियों से लगा चुकें हैं गुहार
नगला ब्राह्मण गांव (nagla brahmin village) की आबादी 250 है. यहां लगभग 22 परिवार निवास करते हैं. बिजली ने होने से बच्चों की पढ़ाई में समस्या आती है. कोरोना काल में शिक्षा डिजिटल तरीके से दी जा रही है, लेकिन जब गांव में बिजली ही नहीं है तो छात्र पढ़ाई कैसे करें. लिहाजा गांव के बच्चे चिराग या लालटेन की रोशनी में पढाई करने को मजबूर हैं.

नगला ब्राह्मण गांव में नहीं पहुंची बिजली.

ट्यूबवेल पर जाकर करते हैं मोबाइल चार्ज

गांव के बुजुर्ग कहते है कि अब हर जगह बिजली की सुविधा मिल रही है. हमारे गांव में भी बिजली मिलनी चाहिए. भीषण गर्मी में जहां बच्चे परेशान होते हैं वहीं गांव के लोगों को बाहर पेड़ के नीचे दिन गुजारना पड़ता है. मोबाइल रखना भी गांव वालों के लिए समस्या बन गया है. लोगों को मोबाइल चार्ज करने के लिए गांव के बाहर ट्यूबवेल पर जाना पड़ता है. ग्रामीणों ने बताया कि गांव के विद्युतीकरण के लिए कई बार अलीगढ़ सांसद सतीश गौतम और बिजली अधिकारियों से गुहार भी लगाई जा चुकी है, लेकिन अभी तक कोई प्रयास सफल नहीं हुआ है. बिजली न होने पर गांव के कई परिवार दूसरे कस्बों और शहरों का रुख भी कर चुके हैं.

गांव के लोग परेशान.

बिजली अधिकारी गांवों में शत-प्रतिशत होने का कर रहे दावा
गांव के रहने वाले सुधीर ने बताया कि मोबाइल चार्ज करने के लिए भी उन्हें गांव के आसपास लगे नलकूप पर जाना पड़ता है. ऐसे में मोबाइल चोरी होने के डर के कारण दो-तीन घंटे बैठकर मोबाइल को चार्ज करते हैं. जिससे उनका काफी समय बर्बाद हो जाता है. ग्रामीणों को भी अब जनप्रतिनिधि और बिजली अधिकारियों के आश्वासन पर विश्वास नहीं रहा. गांव को बसे करीब सौ साल हो गया.कई बार विद्युत अधिकारियों और नेताओं से गुहार लगा चुके हैं. लेकिन विद्युतीकरण नहीं हुआ है.

आजादी के बाद अब तक नहीं आई बिजली.

अधीक्षण अभियंता के दावों की जमीनी हकीकत हवा-हवाई
क्षेत्र के विधायक दलवीर सिंह इन दिनों बीमार हैं, लेकिन उनके प्रतिनिधि विजय कुमार ने बताया कि गांव में बिजली के पोल लगवाने के प्रयास किये जा रहे हैं. वहीं ग्रामीण विद्युत वितरण निगम के अधीक्षण अभियंता धर्मेन्द्र सारस्वत दावा करते हैं कि अलीगढ़ के सभी गांवों में सौ प्रतिशत विद्युतीकरण हो गया है. कोई भी गांव ऐसा नहीं है जो विद्युतीकरण से अछूता हो, लेकिन उनके इन दावों की जमीनी हकीकत हवा-हवाई है.

इसे भी पढ़ें-प्रतापगढ़ में बना कोरोना माता का मंदिर, पूजा के लिए उमड़ रही भीड़

सौभाग्य योजना के तहत तृतीय चरण में विद्युतीकरण किये जाने का दिलासा
धर्मेन्द्र सारस्वत भले ही ग्राम सभा के तहत आने वाले सभी गांवों में विद्युतीकरण का दावा कर रहे हों, लेकिन उनके दावे कागज पर भी सही नहीं उतरते. जब दस्तावेज चेक किए गए तो नगला ब्राह्मण गांव में बिजली न होने की बात सत्य साबित हुई.जिसके बाद बिजली विभाग के अधिकारी सौभाग्य योजना के तहत तृतीय चरण में विद्युतीकरण किये जाने की बात कह रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details