अलीगढ़:जिले में बिजली विभाग ने उपभोक्ताओं के लिए नई पहल की शुरुआत की है. इसके तहत बिजली विभाग ने उपभोक्ताओं की बिजली से संबंधित शिकायतों के निस्तारण करने के लिए 9193304552 व्हाट्सएप नंबर जारी किया है. इस नंबर पर शिकायत भेजने के 24 घंटे के अंदर शिकायतों का निस्तारण किया जाएगा. साथ ही पुराने बिल की फोटो भेजने पर नया बिजली का बिल घर बैठे पहुंच जाएगा.
बिजली की समस्या से मिली राहत
बता दें कि लॉकडाउन के बाद बिजली से जुड़ी समस्याओं को लेकर लोग काफी परेशान हैं. लॉकडाउन के चलते मीटर रीडिंग लेने वाले उपभोक्ताओं के घर नहीं पहुंच पा रहे हैं. इसके चलते काफी समस्या खड़ी हो रही है. साथ ही उपभोक्ताओं की यह भी शिकायत है कि बिजली का बिल बढ़कर आ रहा है, जिसको लेकर बिजली महकमे ने नया प्रयोग कर उपभोक्ताओं की समस्याओं का निस्तारण करने के लिए व्हाट्सएप नंबर जारी किया है.