उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अलीगढ़: परिवार पर कहर बनकर टूटा बिजली का तार, एक की मौके पर मौत - बिजली का तार टूटने से हुआ हादसा

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में एक परिवार पर बिजली का तार कहर बनकर टूट पड़ा. तार की चपेट में आने से एक ही परिवार के चार लोग इसमें झुलस गए जबकि एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई.

परिवार पर बिजली का तार कहर बनकर टूटा.

By

Published : Sep 25, 2019, 7:25 PM IST

अलीगढ़:जनपद में बिजली का तार टूटने से हुआ बड़ा हादसा हो गया, जिसमें घर के बाहर बैठे 4 लोग बिजली की चपेट में आने से झुलस गये. वहीं बिजली का करंट लगने से एक 25 वर्षीय युवक की मौके पर ही मौत हो गई. महिला सहित तीन लोगों का गंभीर हालत में जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है.

घटना की जानकारी देते एसीएम, प्रथम

परिवार पर गिरी आफत की बिजली-
बन्ना देवी थाना क्षेत्र के गढ़िया आलमपुर गांव में उस वक्त अफरा-तफरी का माहौल खड़ा हो गया. जब घर के बाहर से गुजर रही 11 हजार केवी की विद्युत लाइन का तार अचानक टूट गया. बिजली की चपेट में आने से एक ही परिवार के 4 लोग झुलस गए, जिसमें एक युवक की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई. घटना की सूचना पर पुलिस प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए.

बिजली विभाग की दिखी लापरवाही-
मृतक के परिजन विद्युत विभाग के अधिकारियों खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे थे. परिजनों ने बताया कि पिछले 5 दिन से वह शिकायत कर रहे थे. तार में स्पार्किंग हो रही है. विद्युत विभाग के कर्मचारी अगर सही कर देते तो शायद इस हादसे का मृतक के परिजनों को सामना नहीं करना पड़ता. जिसके चलते विद्युत विभाग के खिलाफ लोगों में भारी गुस्सा देखने को मिला.

ये भी पढ़ें:-मुजफ्फरनगर: हत्याकांड का पुलिस ने 24 घंटे में किया खुलासा, एक गिरफ्तार

मेरा बच्चा यहां पर बैठा था. बोला फोन कर दो स्पार्किंग हो रही है. मैंने तुरंत लाइनमैन को फोन लगाया. फोन लगाने के बाद लाइनमैन ने फोन नहीं उठाया.बात नहीं की, दो-तीन बार फोन लगाया. 11 हजार की लाइन का तार टूटकर घर में घुस गया और मेरे बेटे की घर में ही मौत हो गई.
-राकेश कुमार, मृतक का पिता

आलमपुर गडरिया एक गांव है. कोल तहसील में आता है, शहर की सीमा का ही गांव है. लोधा ब्लॉक में पड़ता है. वहां पर 11 हजार की लाइन है, गांव में अंदर से उसमें एक करीब 8:30 बजे एक पोल से तार टूट कर गिर गया. एक ही घर के चार लोग बैठे हुए थे. वह लोग तार गिरा तो उसमें झुलस गए, जिसमें एक व्यक्ति जिसकी उम्र 24 साल है. उसकी डेथ हो गई और चार लोगों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है.
-कुलदेव सिंह, एसीएम, प्रथम

ABOUT THE AUTHOR

...view details