अलीगढ़: जनपद के जिला मलखान सिंह सरकारी अस्पताल में कूड़े के ढेर में एक बीमार वृद्ध पड़ा मिला. बीमार वृद्ध को मानव उपकार संस्था ने कूड़े के ढेर से निकालकर वार्ड में भर्ती कराया. साथ ही संस्था की टीम ने सीएमएस को मामले से अवगत कराया.
अलीगढ़: जिला अस्पताल में कूड़े के ढेर में मिला वृद्ध मरीज, DM ने दिए जांच के आदेश - aligarh district hospital latest news
अलीगढ़ के जिला अस्पताल में एक बीमार वृद्ध कूड़े के ढेर में मिलने से हड़कंप मच गया. वृद्ध का वीडियो बनाकर किसी ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. डीएम ने मामले को संज्ञान में लेते हुए इस पूरे प्रकरण की जांच सीडीओ अनुनय झा को करने के निर्देश दिए हैं.
बता दें कि जिले में कूड़े के ढेर में पढ़े वृद्ध मरीज का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वृद्ध का नाम अतर सिंह है और वह डिबाई का रहने वाला है. जिला अस्पताल में कूड़े के ढेर में पड़े मरीज की सुध लेने वाला कोई नहीं था. मानव उपकार संस्था ने कूड़े में पड़े मरीज को चाय पिलाई और भोजन भी कराया. इसके साथ ही उसे सरकारी अस्पताल के वार्ड में शिफ्ट कराया. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद जिलाधिकारी ने इस घटना को संज्ञान में लिया है और इस पूरे प्रकरण की जांच करने का आदेश सीडीओ अनुनय झा को दिया है.