अलीगढ़:थाना अकराबाद के अदौन इलाके में सोमवार कोएक साथ 80 बकरियों की मौत हो गई. बकरी मालिक ने बकरियों को चराकर एक कमरे के अंदर बंद कर दिया था. सुबह जब वह बकरियों का दूध निकालने पहुंचा तो बकरिया मर चुकी थी. मौके पर थाना अकराबाद पुलिस और पशु चिकित्सा अधिकारी भी पहुंचे. पशु चिकित्सा अधिकारी बकरियों का पोस्टमार्टम कराकर मौत की सही वजह जानने की कोशिश में लगे हुए हैं.
अदौन के रहने वाले साबिर ने लोन लेकर बकरी पालन का व्यवसाय शुरू किया था. रविवार को बारिश के चलते बकरियों को कुछ देर बाहर चराने के बाद रोजाना की तरह साबिर ने घर के एक कमरे के अंदर बंद कर दिया था. सोमवार की सुबह जब वह बकरियों का दूध निकालने पहुंचा तो सभी बकरियां मृत मिलीं. यह देखकर साबिर दंग रह गया. बकरियों की मौत को देखकर परिवार में मातम है.
साबिर ने बताया कि बकरियों की मौत कुछ खाने से ही हुई है. इसकी सूचना पुलिस और पशु चिकित्सा अधिकारी को दी गई है. मौके पर पुलिस और पशु चिकित्सा अधिकारी जांच में लगे हुए हैं. साबिर ने बताया कि शाम को ही बकरियों को प्लॉट में बने कमरे में बंद कर दिया था. जब सुबह देखने गए तो 80 बकरियां मृत पड़ी थीं. साबिर ने आरोप लगाया कि किसी ने बकरियों को जहर दिया है जिसके चलते बकरियों की मौत हुई है.
इसे भी पढ़े-भारी बारिश से मकान गिरने से मां-बेटी की मौत, दो बच्चियों को मलबे से निकाला गया