उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अलीगढ़ में महिला इंस्पेक्टर और दारोगा सहित आठ पुलिसकर्मी सस्पेंड, ये है वजह - अलीगढ़ एसएसपी कलानिधि नैथानी

सोमवार को अलीगढ़ में महिला इंस्पेक्टर और दारोगा सहित आठ पुलिसकर्मी सस्पेंड (Eight policemen suspended in Aligarh) कर दिये गये. ये पुलिसकर्मी बिना अनुमति व अवकाश के अनाधिकृत रूप से लगातार कई माह से अनुपस्थित थे.

Etv Bharat
Etv Bharat अलीगढ़ में आठ पुलिसकर्मी सस्पेंड Eight policemen suspended in Aligarh अलीगढ़ एसएसपी कलानिधि नैथानी Aligarh SSP Kalanidhi Naithani

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 26, 2023, 7:42 AM IST

अलीगढ़: अलीगढ़ में काम से गायब रहने पर एसएसपी ने आठ पुलिसकर्मियों को निलम्बित कर दिया है. ये पुलिसकर्मी बिना अनुमति व अवकाश के अनाधिकृत रूप से लगातार कई माह से अनुपस्थित थे. इनकी विभागीय जाँच कराने के बाद निलम्बित किया गया है. सोमवार को अलीगढ़ एसएसपी कलानिधि नैथानी (Aligarh SSP Kalanidhi Naithani) द्वारा आठ पुलिसकर्मियों को बिना किसी अनुमति व अवकाश के अनाधिकृत रूप से लगातार कई माह से अनुपस्थित रहने वाले पुलिस कर्मियों पर सख्ती दिखाई.

काम से लगातार गायब रहने पर इसे अनुशासनहीनता बताया गया और इस अनुशासनहीनता बरतने के आरोप को संज्ञान में आने पर विभागीय जाँच करते हुए कार्रवाई अमल में लाई गई है. एसएसपी कार्यालय की तरफ से इन्हें नोटिस भी भेजा गया था, लेकिन उनकी तरफ से जवाब नहीं दिया गया. इसमें महिला इंस्पेक्टर दरोगा सहित आठ पुलिसकर्मी शामिल हैं. निलम्बित होने वालों में महिला निरीक्षक रजिया सुल्ताना पुलिस लाइन से एक जून 2023 को थाना बन्नादेवी रवाना किया था, परन्तु थाना बन्नादेवी पर आमद न कराकर बिना किसी अवकाश के अनाधिकृत रूप से लगातर अनुपस्थित है.

वहीं इंस्पेक्टर हरेन्द्र सिंह थाना रोरावर दो सितम्बर 23 से कर्तव्यपालन से बिना किसी अनुमति व अवकाश के अनाधिकृत रूप से लगातर गैर हाजिर चल रहे हैं. मुख्य आरक्षी धनेन्द्र सिंह पुलिस लाइन से पांच सितम्बर 2023 को दीवानी हवालात ड्यूटी से बिना किसी अवकाश के अनाधिकृत रुप से लगातार अनुपस्थित हैं. मुख्य आरक्षी रामकृष्ण थाना कोतवाली नगर से 29 जुलाई 2023 को कर्तव्यपालन से बिना किसी अनुमति व अवकाश के अनाधिकृत रूप से लगातार अनुपस्थित हैं. मुख्य आरक्षी विनीत कुमार थाना बन्नादेवी से छह जुलाई 2023 से लगातार अनुपस्थित हैं.

आरक्षी रामप्रवेश पुलिस लाइन से 12 सितम्बर 2023 को थाना दादों रवाना किया गया था, परन्तु थाना दादों पर आमद न कराकर बिना किसी अनुमति के लगातर अनुपस्थित हैं. आरक्षी सचिन कुमार पुलिस लाइन से 18 मई 2023 को 03 दिवस आकस्मिक अवकाश पर रवाना होने व अवकाश समाप्त होने के बाद समय से वापस न आकर बिना किसी अवकाश के अनुपस्थित हैं. आरक्षी घुड़सवार अमित कुमार अलीगढ़ से कानपुर नगर प्रशिक्षण करने गये थे. तीन दिवसीय आकस्मिक अवकाश रवाना होने अनुपस्थित हैं.

अलीगढ़ एसएसपी कलानिधि नैथानी (Aligarh SSP Kalanidhi Naithani) ने बताया कि अच्छा कार्य करने वाले सैकड़ों पुलिसकर्मियों को पुरस्कृत भी किया गया है. समस्त पुलिसकर्मियों को अनुशासन में रहकर सत्यनिष्ठा के साथ कर्तव्यपालन करते हुए पूर्ण मनोयोग से जनहित में कार्य करने के निर्देश दिये गये हैं.

ये भी पढ़ें- पुलिस जिस युवक की लाश तलाश रही थी, वह जिंदा मिला, सुहागन होकर भी पत्नी ने किया विधवा का नाटक, दंपत्ति गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details