अलीगढ़: अलीगढ़ में काम से गायब रहने पर एसएसपी ने आठ पुलिसकर्मियों को निलम्बित कर दिया है. ये पुलिसकर्मी बिना अनुमति व अवकाश के अनाधिकृत रूप से लगातार कई माह से अनुपस्थित थे. इनकी विभागीय जाँच कराने के बाद निलम्बित किया गया है. सोमवार को अलीगढ़ एसएसपी कलानिधि नैथानी (Aligarh SSP Kalanidhi Naithani) द्वारा आठ पुलिसकर्मियों को बिना किसी अनुमति व अवकाश के अनाधिकृत रूप से लगातार कई माह से अनुपस्थित रहने वाले पुलिस कर्मियों पर सख्ती दिखाई.
काम से लगातार गायब रहने पर इसे अनुशासनहीनता बताया गया और इस अनुशासनहीनता बरतने के आरोप को संज्ञान में आने पर विभागीय जाँच करते हुए कार्रवाई अमल में लाई गई है. एसएसपी कार्यालय की तरफ से इन्हें नोटिस भी भेजा गया था, लेकिन उनकी तरफ से जवाब नहीं दिया गया. इसमें महिला इंस्पेक्टर दरोगा सहित आठ पुलिसकर्मी शामिल हैं. निलम्बित होने वालों में महिला निरीक्षक रजिया सुल्ताना पुलिस लाइन से एक जून 2023 को थाना बन्नादेवी रवाना किया था, परन्तु थाना बन्नादेवी पर आमद न कराकर बिना किसी अवकाश के अनाधिकृत रूप से लगातर अनुपस्थित है.
वहीं इंस्पेक्टर हरेन्द्र सिंह थाना रोरावर दो सितम्बर 23 से कर्तव्यपालन से बिना किसी अनुमति व अवकाश के अनाधिकृत रूप से लगातर गैर हाजिर चल रहे हैं. मुख्य आरक्षी धनेन्द्र सिंह पुलिस लाइन से पांच सितम्बर 2023 को दीवानी हवालात ड्यूटी से बिना किसी अवकाश के अनाधिकृत रुप से लगातार अनुपस्थित हैं. मुख्य आरक्षी रामकृष्ण थाना कोतवाली नगर से 29 जुलाई 2023 को कर्तव्यपालन से बिना किसी अनुमति व अवकाश के अनाधिकृत रूप से लगातार अनुपस्थित हैं. मुख्य आरक्षी विनीत कुमार थाना बन्नादेवी से छह जुलाई 2023 से लगातार अनुपस्थित हैं.