अलीगढ़: जिले में शाह जमाल की ईदगाह पर शांतिपूर्वक ईद-उल-अजहा की नमाज अदा की गई. इस दौरान केंद्रीय सुरक्षा बलों की कड़ी निगरानी में नमाजी ईदगाह मैदान पहुंचे. ईदगाह में जगह न होने पर नमाजियों ने रोड पर चादर बिछाकर सड़क पर नमाज पढ़ी. वहीं सुरक्षा के दृष्टिकोण से ड्रोन कैमरे से लोगों पर नजर भी रखी गई. नमाज के बाद लोगों ने एक दूसरे से गले मिलकर मुबारकबाद दी. इस दौरान यातायात को देखते हुए कई जगह रूट भी डायवर्ट किया गया था.
नामाजियों ने मांगी वतन के लिए अमन-चैन की दुआ
ईद-उल-अजहा के मौके पर शाह जमाल ईदगाह मैदान पर कई दिनों से तैयारियां चल रही थी. बारिश के चलते रोड पर कीचड़ भी हो गया था. लेकिन नगर निगम ने साफ-सफाई का पूरा जिम्मा उठाया. वहीं आवारा कुत्तों को भी ईदगाह मैदान से दूर रखा गया, जिससे नमाज के दौरान कोई खलल न पड़े.
नमाज के वक्त लोगों को ईद-उल-अजहा का फर्ज समझाया और सभी के लिए अमन चैन की दुआ मांगी गई. शहर में ईदगाह के अलावा कई और मस्जिदों में नमाज अदा की गई. सभी जगह समय अलग-अलग रखा गया था. हालांकि ईदगाह मैदान पूरा भर जाने के बाद नमाजियों ने सड़क पर चादर बिछाकर और छतों पर भी नमाज अदा की.