आजमगढ़:जिले में चल रहे फर्जी विद्यालयों के खिलाफ शिक्षा विभाग ने अभियान चलाया है. अभियान के तहत बड़ी संख्या में फर्जी विद्यालय चलते पाए. ऐसे सभी विद्यालयों के विरुद्ध शिक्षा विभाग कार्रवाई कर रहा है.
फर्जी के खिलाफ छिड़ा अभियान. इसे भी पढ़ें- श्रमिकों के बच्चों का सुधरेगा भविष्य, अटल आवासीय विद्यालय की होगी स्थापना
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने दी जानकारी
ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए आजमगढ़ के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी देवेंद्र कुमार पांडे ने बताया कि प्रथम चरण में 488 विद्यालय चिन्हित किए गए और 126 विद्यालय बंद कराए गए. सभी फर्जी विद्यालयों को नोटिस जारी किया गया है.
इसे भी पढ़ें-बेरहम शिक्षक ने छात्र को मारी लात, आंख और सिर पर आई गंभीर चोट
दोषियों पर होगी कड़ी कार्रवाई
वो आगे कहते हैं कि 30 ऐसे विद्यालय हैं जिन पर एक लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया. ब्लॉक स्तर पर हमारे खंड शिक्षा अधिकारी जनपद में चलने वाले इस तरह के फर्जी विद्यालयों की जांच कर रहे हैं. जो भी व्यक्ति दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.