उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आजमगढ़ में फर्जी विद्यालयों के खिलाफ छिड़ा अभियान, 30 पर जुर्माना - fake schools in aligarh latest news

उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में चल रहे फर्जी विद्यालयों के खिलाफ शिक्षा विभाग ने अभियान चलाया है. प्रशासन का कहना है कि ऐसे सभी विद्यालयों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी.

फर्जी के खिलाफ छिड़ा अभियान.

By

Published : Oct 12, 2019, 9:17 PM IST

आजमगढ़:जिले में चल रहे फर्जी विद्यालयों के खिलाफ शिक्षा विभाग ने अभियान चलाया है. अभियान के तहत बड़ी संख्या में फर्जी विद्यालय चलते पाए. ऐसे सभी विद्यालयों के विरुद्ध शिक्षा विभाग कार्रवाई कर रहा है.

फर्जी के खिलाफ छिड़ा अभियान.

इसे भी पढ़ें- श्रमिकों के बच्चों का सुधरेगा भविष्य, अटल आवासीय विद्यालय की होगी स्थापना

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने दी जानकारी
ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए आजमगढ़ के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी देवेंद्र कुमार पांडे ने बताया कि प्रथम चरण में 488 विद्यालय चिन्हित किए गए और 126 विद्यालय बंद कराए गए. सभी फर्जी विद्यालयों को नोटिस जारी किया गया है.

इसे भी पढ़ें-बेरहम शिक्षक ने छात्र को मारी लात, आंख और सिर पर आई गंभीर चोट

दोषियों पर होगी कड़ी कार्रवाई
वो आगे कहते हैं कि 30 ऐसे विद्यालय हैं जिन पर एक लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया. ब्लॉक स्तर पर हमारे खंड शिक्षा अधिकारी जनपद में चलने वाले इस तरह के फर्जी विद्यालयों की जांच कर रहे हैं. जो भी व्यक्ति दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details