अलीगढ़ :रविवार को अलीगढ़ महोत्सव का शुभारंभ होने के दौरान किसानों ने विरोध प्रदर्शन किया. महोत्सव के उद्घाटन पर ही किसानों ने गन्ना मंत्री सुरेस राणा के खिलाफ नारे लगाए. इसके चलते गन्ना मंत्री महोत्सव का उद्घाटन करने नहीं आए.
उधर, किसानों ने कहा कि अलीगढ़ के गन्ना किसान उत्तर प्रदेश सरकार के अनुपूरक बजट से बहुत उम्मीदें लगाए बैठे थे. उन्हें उम्मीद थी कि इस बार नई चीनी मिल का वायदा पूरा होगा. लेकिन अनुपूरक बजट से अलीगढ़ के किसानों को मायूसी हुई.
अनुपूरक बजट में अलीगढ़ में नई चीनी मिल के लिए कोई बजट नहीं रखा गया. सरकार की तरफ से सिर्फ किसानों को आश्वासन ही दिए गए. सुरेश राणा अलीगढ़ के प्रभारी मंत्री भी है. वह पिछले 5 सालों से अलीगढ़ में नई चीनी मिल लगने का आश्वासन दे रहे हैं. पर यह आश्वासन पूरा नहीं किया गया. भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने इसे लेकर विरोध किया.
इस दौरान चीनी मिल किसान संघर्ष मोर्चा (Sugar Mill Kisan Sangharsh Morcha) के तत्वावधान में सैकड़ों किसान तहसील कोल पर एकत्रित हुए. मित्तल गेट पर अलीगढ़ के प्रभारी मंत्री सुरेश राणा का विरोध करने के लिए बैठ गए.
इसे भी पढ़ें :अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी NAAC ग्रेडिग पर दायर करेगी अपील
इसी दौरान प्रशासन की ओर से सिटी मजिस्ट्रेट एवं अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने किसानों से बताया कि मंत्री का प्रोग्राम निरस्त हो गया है. अब वह उद्घाटन नहीं करेंगे. तब किसान बन्ना देवी थाना क्षेत्र में स्थित मित्तल गेट से उठे.