अलीगढ़: जिले में रोडवेज बस में सवारी बैठाने को लेकर ड्राइवर-कंडक्टरों में जमकर लात-घूंसे चले. काफी देर तक बस स्टैंड पर हंगामा होता रहा. बस स्टैंड पर मौजूद यात्री तमाशा देखते रहे. मौके पर मौजूद यात्रियों ने इस हंगामे को अपने मोबाइल में कैद कर लिया. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. घटना गांधीपार्क थाना क्षेत्र के पुराने रोडवेज बस स्टैंड की है.
अलीगढ़: सवारी को लेकर ड्राइवर-कंडक्टरों में चले लात-घूंसे, वीडियो वायरल - अलीगढ़ की लेटेस्ट न्यूज
यूपी के अलीगढ़ में बस में सवारी बैठाने को लेकर ड्राइवर और कंडक्टरों में भिड़ंत हो गई. दोनों के बीच जमकर लात-घूंसे चले. अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
दरअसल, सोमवार को थाना गांधीपार्क चौराहे पर स्थित पुराने बस स्टैंड पर रक्षाबंधन के दिन यात्री कम होने की वजह से बस में सवारी बैठाने को लेकर चालक और परिचालकों में जमकर मारपीट हुई. वहां पर मौजूद यात्रियों ने चालक और परिचालकों के बीच हो रहे झगड़े का वीडियो बना लिया. बाद में झगड़े का पता चलने पर चौराहे पर तैनात पुलिसकर्मी पहुंचे, तब जाकर झगड़ा शांत हुआ.
आपको बता दें कि गांधी पार्क पुराने बस स्टैंड से एटा, मैनपुरी, फर्रुखाबाद, पीलीभीत, बरेली, कासगंज, कानपुर, लखनऊ, आगरा, फिरोजाबाद, मथुरा, भरतपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, लखनऊ व कानपुर के लिए बस रवाना होती हैं. रक्षाबंधन के दिन सवारी कम होने की वजह से बस में बैठाने को लेकर चालक और परिचालकों में झगड़ा हुआ. वहां पर मौजूद यात्रियों ने झगड़े का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया.