अलीगढ़ः जिले के अकराबाद थाना क्षेत्र में दहेज की मांग पूरी न होने पर ससुराल वालों ने बहू का सिर मुड़वा कर इलाके में घुमाया. इसके बाद उसे थर्ड डिग्री दी. जिससे उसकी हालत गंभीर हो गई है. बेहोशी की हालत में मायके के पास नहर के करीब विवाहिता को फेंक गये. इसकी जानकारी उसके पीहर वालों को हुई तो वो फौरन थाना अकराबाद पहुंचे और अपनी बेटी के ससुराल वालों के अत्याचारों की शिकायत की. इस मामले में ससुराल वालों के दस लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.
अलीगढ़ के अकराबाद थाना क्षेत्र के गांव पिलखना में दहेज लोभी पति अलीमुद्दीन ने पत्नी को बेरहमी से मार-पीटकर अधमरा कर दिया. इतने से भी उसका का दिल नहीं भरा तो महिला के सिर के बाल काटकर उसे घर से बाहर निकालकर घुमाया. इसके बाद पत्नी के साथ जमकर मारपीट की. पत्नी के बेहोश होने पर उसके मायके किदौली इलाके के करीब नहर में फेंक गया. लोगों ने घटना की जानकारी विवाहिता के मायके पक्ष को दी. जानकारी मिलने पर पहुंचे मायके पक्ष ने गंभीर हालत देख इस मामले की शिकायत पुलिस से की.
बताया जा रहा है कि पीड़ित विवाहिता हाथरस के गांव किदौली की है. उसकी शादी अकराबाद थाना क्षेत्र के कस्बा पिलखना निवासी अलीमुद्दीन से 5 साल पहले हुई थी. जिससे उसके पास एक लड़का भी है. पीड़ित के मुताबिक बताया जा रहा है कि उसका पति आये दिन दहेज में रुपयों की मांग करता है. इसी को लेकर वो मारपीट करता रहता है. दहेज की मांग पूरी न होने पर पति ने बेरहमी से महिला को मारपीट कर अधमरा कर दिया. महिला के सिर के बाल और हाथ की उंगली भी काट दी.