उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दहेज लोभी पति ने की करतूत, गर्भवती पत्नी को 3 बार तलाक बोल किया घर से बेघर - तीन तलाक

योगी सरकार भले ही दहेज लोभियों और ट्रिपल तलाक को लेकर सख्त हो फिरभी तलाक के मामले थमने के नाम नहीं ले रहे. ताजा मामला अलीगढ़ जिले के गाजियाबाद जिले के थाना लोनी देहात क्षेत्र का है, जहां के रहने वाला एक शक्श ने अपनी 9 माह की गर्भवती पत्नी को 3 लाख रुपये और गाड़ी के लालच में तीन बार तलाक तलाक बोल कर घर से बाहर निकाल दिया. मामला एसएसपी कलानिधि नैथानी तक पहुंचा है और उन्होंने महिला थाना प्रभारी को जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दे दिए हैं.

गर्भवती पत्नी को 3 बार तलाक बोल किया घर से बेघर
गर्भवती पत्नी को 3 बार तलाक बोल किया घर से बेघर

By

Published : Jul 9, 2021, 10:34 PM IST

अलीगढ़: जिले में एक बार फिर तीन तलाक का मामला सामने आया है. जहां ससुरालीजनों ने दहेज में तीन लाख रुपए और बाइक न मिलने को लेकर 9 माह की गर्भवती महिला के साथ मारपीट कर ट्रिपल तलाक बोलकर घर से बेघर कर दिया है. शुक्रवार को पीड़िता ने एसएसपी से न्याय की गुहार लगाई है. जिसमें एसएसपी कलानिधि नैथानी ने महिला थाना प्रभारी को जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.

पति ने गर्भवती पत्नी को 3 बार तलाक बोल किया घर से बेघर
शुक्रवार को पीड़ित शबनम सिविल लाइन थाना क्षेत्र के पुलिस लाइन इलाके में स्थित एसएसपी कार्यालय पर पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई है. बन्नादेवी थाना इलाके के सराय रहमान इलाके की रहने वाली पीड़ित शबनम के अनुसार उसके माता-पिता की मौत के बाद उसकी बड़ी बहन वकीला ने इधर-उधर से कर्जा लेकर छोटी बहन शबनम की शादी बड़े ही धूमधाम से गाजियाबाद जिले के थाना लोनी देहात क्षेत्र के गांव जार्जा निवासी मुहम्मद राशिद के साथ 5 जून 2020 को की थी. शादी के कुछ समय बाद से ही दहेज लोभी ससुराली जनों ने शबनम से दहेज की अतिरिक्त मांग करते हुए मारपीट की वारदात को अंजाम देना शुरू कर दिया. काफी दिनों तक पीड़ित शबनम पीड़ा सहती रही, हद तब पार हो गई जब 30 जून 2021 को उसके पति ने 9 माह की गर्भवती शबनम को मारपीट कर तीन तलाक बोलकर उसे घर से धक्का मार कर निकाल दिया.पीड़ित शबनम का आरोप है कि उसका निकाह सभी रिश्तेदारों ने मिलकर किया था. अब आकर उन्होंने दहेज की मांग करते हुए मुझे छोड़ दिया है और दहेज में तीन लाख रुपए और गाड़ी मांगते हैं. एक हफ्ता पहले मुझे मारपीट कर तीन तलाक बोलकर घर से निकाल दिया है, मैं इस समय 9 माह की गर्भवती हूं और मेरे मां-बाप भी नहीं है. आज मैं एसएससी ऑफिस पर आई थी. एसएससी साहब ने महिला थाने के लिए कार्यवाई करने के लिए बोला है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details