अलीगढ़: शहर के क्वार्सी थाना क्षेत्र के अंतर्गत जाकिर नगर इलाके में बुधवार देर रात गृह कलेश के चलते एक बेटे ने कैंची से हमला कर अपने माता-पिता की निर्मम हत्या कर दी. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. सूचना पर पहुंची पुलिस के साथ फील्ड यूनिट टीम ने मौके का मुआयना कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. वहीं, पुलिस ने आरोपी युवक गुलामउद्दीन को मौके से गिरफ्तार कर घटना की जांच पड़ताल की.
पुलिस के मुताबिक, पूरा मामला शहर के क्वार्सी थाना क्षेत्र के अंतर्गत जाकिर नगर इलाके का है. यहां देर रात करीब 1:30 बजे पीआरवी 112 पर सूचना मिली कि एक युवक गुलामउद्दीन जो बीकॉम का छात्र है, उसने अपने बुजुर्ग पिता आशिक अली और माता शहजादी बेगम की कैंची से हमला कर निर्मम हत्या कर दी है, जिससे उनकी मौके पर मौत हो गई. वहीं, घटना की सूचना पर तत्काल पहुंची पुलिस ने दोनो शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. आरोपी युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई.