उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

आवारा कुत्तों ने 7 साल की बच्ची पर किया हमला, हालत गंभीर

By

Published : Apr 20, 2021, 8:59 AM IST

Updated : Apr 21, 2021, 10:14 AM IST

अलीगढ़ में आवारा कुत्तों ने 7 साल की मासूम बच्ची पर हमला कर दिया. कुत्तों के इस हमले में गंभीर रूप से घायल हो गई. घटना थाना सिविल लाइन के केला नगर इलाके की है.

7 साल की मासूम बच्ची पर कुत्तों का हमला
7 साल की मासूम बच्ची पर कुत्तों का हमला

अलीगढ़ : जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के केला नगर इलाके में आवारा कुत्तों के झुंड ने 7 साल की एक बच्ची पर हमला बोल दिया. बच्ची अपने घर के बाहर खेल रही थी इस दौरान कुत्तों के झुंड ने उसके ऊपर हमला बोल दिया. जिसके बाद स्थानी लोगों ने किसी तरह कुत्तों को भगाकर बच्ची की जान बचाई. लेकिन, कुत्तों के इस हमले में बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई. दिल दहलाने वाली ये पूरी घटना गली में लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.

मासूम बच्ची पर कुत्तों ने किया हमला

आवारा कुत्तों ने किया हमला

बताया जा रहा है कि 7 साल की रेशमा खेलने के बाद घर लौट रही थी, तभी गली के आवारा कुत्तों ने हमला कर दिया. रेशमा लाल रंग की फ्रॉक पहनी थी. अचानक आवारा कुत्तों का झुंड रेशमा पर टूट पड़ा. जिससे कई जगह रेशमा के शरीर पर जख्म हो गए हैं. वहीं कपड़े भी फट गये.

राहगीरों ने बचाई जान

कुत्तों की इस हमले को देखकर आसपास गुजर रहे लोगों के होश उड़ गए. लोग रेशमा को कुत्तों से बचाने के लिए दौड़े तब जाकर रेशमा की जान बच पाई. हालांकि रेशमा की हालत गंभीर है और अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है. वहीं आवारा कुत्तों की बढ़ती आबादी को रोकने के लिए नगर निगम अभियान चलाने की कवायद करता रहता है. लेकिन अलीगढ़ में आवारा कुत्तों की संख्या कम नहीं हो रही है. नगर निगम का अभियान सिर्फ कागजों पर ही चलता है.

इसे भी पढ़ें-शर्मनाक : पति की लाश के पास घंटों बैठी रही महिला, किसी ने नहीं की मदद

Last Updated : Apr 21, 2021, 10:14 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details