अलीगढ़:जनपद के जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में 18 अगस्त को एक मासूम बच्चे की मौत हो गई. मां ने डॉक्टरों पर बच्चे पर एक्सपेरिमेंट कर इलाज करने(Doctors accused of experimenting on child) का आरोप लगाया है. एसएसपी से शिकायत कर इंसाफ करने की मांग की है. एसएसपी ने मामलें में जांच कर कार्रवाई करने की बात कही है.
पीड़ित मां गुड़िया के अनुसार वह क्वारसी थाना क्षेत्र की रहने है. उसने अपने पौने 4 माह के बेटे माहिर को उल्टी और दस्त आने पर मेडिकल कॉलेज में 15 अगस्त को भर्ती कराया था. शुरुआत में डॉक्टर ने बच्चे को इमरजेंसी में भर्ती किया. इसके बाद बच्चे की हालत सुधरने पर जनरल वार्ड में शिफ्ट कर दिया. वहीं डॉक्टरों ने जल्द ही बच्चे को डिस्चार्ज करने की बात कही. लेकिन, जूनियर डॉक्टर हरप्रीत सिंह ने डिस्चार्ज नहीं किए जाने की बात कहते हुए बच्चे को इंजेक्शन लगा दिया. इंजेक्शन लगने के बाद माहिर की तबीयत बिगड़न लगी. उसे वेंटिलेटर पर रखा गया. इसके बाद 18 अगस्त को बच्चे का शरीर नीला पड़ गया और उसकी मौत हो गई.