उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फोन पर बात कर रहे थे डॉक्टर, तभी हुआ कुछ ऐसा की चली गई जान - अलीगढ़ में डॉक्टर की हत्या

अलीगढ़ में अज्ञात हमलावरों ने एक डॉक्टर की हत्या कर दी. गांव मूसेपुर में अज्ञात हमलावरों ने डॉक्टर को गोली मार दी और भाग गए.

अलीगढ़ में अज्ञात हमलावरों ने एक डॉक्टर की हत्या कर दी
अलीगढ़ में अज्ञात हमलावरों ने एक डॉक्टर की हत्या कर दी

By

Published : Nov 17, 2020, 3:00 PM IST

अलीगढ़:अलीगढ़ के गांव मूसेपुर में अज्ञात हमलावरों ने डॉक्टर को गोली मार दी. बताया जा रहा है कि कल रात फोन पर बात करने के लिए डॉक्टर घर ले बाहर निकले थे, उसके बाद घर नहीं लौटे. कुछ देर बाद ढूंढने पर डॉक्टर का गोली लगा शव रोड के किनारे मिला. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक टीम जांच में जुट गई है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

अलीगढ़ में अज्ञात हमलावरों ने एक डॉक्टर की हत्या कर दी

फोन पर बात करने के लिए आए थे बाहर

अलीगढ़ के थाना लोधा इलाके के गांव मूसेपुर निवासी डॉ. बसंत कुमार पशुओं के डॉक्टर थे. सोमवार रात को अज्ञात व्यक्ति का फोन आने पर घर से निकले थे. उसके बाद लौटकर नहीं आए. मंगलवार की सुबह ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी कि जिरोली रोड पर डॉक्टर का गोली लगा शव पड़ा है और बाइक भी पास में ही खड़ी है. घटना की सूचना पर पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

संदिग्धों से हो रही है पूछताछ

एसपी सिटी अभिषेक कुमार ने बताया कि थाना लोधा क्षेत्र में मूसेपुर गांव है. वहां से सुबह सूचना आई कि जिरोली रोड पर एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है. पुलिस ने मौके पर जांच की तो पता चला कि शव बसंत नाम का व्यक्ति था. उसे गोली मारी गई थी. वह पशुओं का डॉक्टर था. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर संदिग्धों से पूछताछ कर रही है. हत्या की वजह पता नहीं चल सकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details