उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

होम्योपैथिक डॉक्टर अगवा, बदमाशों ने मांगी 20 लाख की फिरौती

अलीगढ़ के क्वार्सी थाना क्षेत्र में गुरुवार सुबह क्लीनिक जा रहे होम्योपैथिक डॉक्टर शीलेंद्र सिंह का अपहरण कर लिया गया. अपहरण के 1 घंटे बाद बदमाशों ने डॉक्टर की पत्नी को फोन करके 20 लाख रुपये की फिरौती मांगी है. घटना की जानकारी के बाद पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी है.

थाना क्वार्सी.
थाना क्वार्सी.

By

Published : Jan 29, 2021, 10:43 AM IST

Updated : Jan 29, 2021, 12:52 PM IST

अलीगढ़:जनपद में होम्योपैथिक डॉक्टर के अपहरण का मामला सामने आया है. अपहरणकर्ताओं ने फोन कर फिरौती मांगी है. बताया जा रहा है कि क्लीनिक जाते समय डॉक्टर लापता हो गए. अपहरणकर्ताओं ने डॉक्टर की पत्नी को फोन कर 20 लाख रुपये की फिरौती मांगी है. वहीं, इस घटना से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज तलाशने में जुटी है. घटना थाना क्वारसी के रामघाट रोड स्थित साक्षी विहार कॉलोनी की है.

डॉक्टर की पत्नी के पास आया फिरौती का फोन
थाना क्वार्सी के साक्षी विहार कॉलोनी के डॉक्टर को फिल्मी अंदाज में बदमाशों ने अपहरण को अंजाम दिया है. अपहरण उस समय किया गया जब डॉक्टर शीलेंद्र सिंह अपने घर से इगलास स्थित होम्योपैथिक क्लीनिक जाने के लिए निकले थे. डॉक्टर के अपहरण की खबर से पुलिस अधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है. बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस टीम लगी हुई है.

सीसीटीवी फुटेज की तलाश में जुटी पुलिस
एसएसपी मुनिराज जी ने बताया कि डॉक्टर के अपहरण की खबर मिली है. इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

इसे भी पढे़ं-राजकीय आयुर्वेद अस्पताल से नदारद रहते हैं डॉक्टर, फार्मासिस्ट करते हैं इलाज

Last Updated : Jan 29, 2021, 12:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details