अलीगढ़:जनपद में होम्योपैथिक डॉक्टर के अपहरण का मामला सामने आया है. अपहरणकर्ताओं ने फोन कर फिरौती मांगी है. बताया जा रहा है कि क्लीनिक जाते समय डॉक्टर लापता हो गए. अपहरणकर्ताओं ने डॉक्टर की पत्नी को फोन कर 20 लाख रुपये की फिरौती मांगी है. वहीं, इस घटना से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज तलाशने में जुटी है. घटना थाना क्वारसी के रामघाट रोड स्थित साक्षी विहार कॉलोनी की है.
डॉक्टर की पत्नी के पास आया फिरौती का फोन
थाना क्वार्सी के साक्षी विहार कॉलोनी के डॉक्टर को फिल्मी अंदाज में बदमाशों ने अपहरण को अंजाम दिया है. अपहरण उस समय किया गया जब डॉक्टर शीलेंद्र सिंह अपने घर से इगलास स्थित होम्योपैथिक क्लीनिक जाने के लिए निकले थे. डॉक्टर के अपहरण की खबर से पुलिस अधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है. बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस टीम लगी हुई है.