उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अलीगढ़: पुलिस पर पथराव के बाद डीएम का सख्त आदेश, अब नहीं खुलेगा भुजपुरा का सब्जी मार्केट - covid 19 live updates

अलीगढ़ जिले के भुजपुरा इलाके में पुलिस पर पथराव के बाद जिलाधिकारी ने सख्त कदम उठाएं हैं. पथराव करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.

पथराव करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज.
पथराव करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज.

By

Published : Apr 22, 2020, 10:28 PM IST

अलीगढ़: जिलाधिकारी चंद्रभूषण सिंह ने भुजपुरा इलाके में पुलिस पर पथराव को लेकर सख्त कदम उठाएं है. पथराव करने वालों के खिलाफ थाना कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है. वहीं भुजपुरा का सब्जी मंडी इलाका पूर्णतया बंद करने का आदेश जिलाधिकारी ने दिया है.

भुजपुरावासी कल से नुमाइश मैदान में जा कर सुबह 6 बजे से 10 बजे तक सब्जी खरीद सकेंगे. वहीं इंटरनेट बंद किये जाने को लेकर अफवाह बताया. जिलाधिकारी ने कहा कि अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी.

भुजपुरा में पुलिस पर पथराव के बाद कई तरह की अफवाहें भी फैल रही है. इंटरनेट को बंद किये जाने की चर्चा सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही है, लेकिन जिलाधिकारी ने इटंरनेट को बंद किये जाने से इंकार किया है. साथ ही उन्होंने कहा कि अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details