अलीगढ़: जनपद में स्क्रैप कारोबारी की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई थी. इस मामले में जिलाधिकारी ने जांच बैठाई है. भाजपा नेता ने क्वारंटाइन सेंटर और स्वास्थ्य विभाग पर सवाल उठाए हैं. वहीं जिलाधिकारी ने स्क्रैप कारोबारी की मौत की जांच सीडीओ अनुनय झा को सौंपी है. इस मामले में जांच रिपोर्ट 24 घंटे के अंदर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है.
स्वास्थ्य विभाग पर लगाया आरोप
मानिक चौक निवासी 55 वर्षीय स्क्रैप कारोबारी की तबीयत बिगड़ने पर छेरत स्थित राजकीय होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज में क्वारंटाइन किया गया था. उन्हें बीपी और डायबिटिज की शिकायत थी. उनका स्वास्थ्य खराब होने पर उनके पुत्र ने सीएमओ से यह बात कही. कोरोना जांच के लिए नमूना लेकर लैब में भेजा गया था. कोरोना की जांच रिपोर्ट में वह पॉजिटिव पाए गए थे.