उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अलीगढ़ः जरूतरमंद प्रवासी श्रमिकों को मनरेगा से रोजगार मुहैया कराया जाए- डीएम - मनरेगा में मजदूरों को काम

यूपी के अलीगढ़ में डीएम सीबी सिंह ने अधिकारियों से कहा कि जरूरतमंद प्रवासी श्रमिकों को मनरेगा से कार्य उपलब्ध कराया जाए. डीएम ने तहसील और थाने स्तर पर शांति समितियों की बैठक कराएं जाने के भी निर्देश दिए.

अलीगढ़ समाचार.
डीएम ने की बैठक.

By

Published : May 24, 2020, 1:09 PM IST

अलीगढ़: जनपद में डीएम सीबी सिंह ने अधिकारियों संग बैठक की. बैठक में उन्होंने कहा है कि जरूरतमंद प्रवासी श्रमिकों को मनरेगा से कार्य उपलब्ध कराया जाए. उन्होंने एडीएम प्रशासन को निर्देशित किया है कि वे अपने निर्देशन में निगरानी समिति की बैठक 26 मई को कराना सुनिश्चित करें.

बैठक में शामिल एसएसपी मुनिराज ने कहा कि ग्राम प्रधान को इस बात की जानकारी होनी चाहिए कि उनके गांव में बाहर से कौन-कौन आया है. किस व्यक्ति की तबीयत सामान्य है, किसकी नहीं. यदि किसी के बीमार होने की कोई बात संज्ञान में आती है तो तुरंत उसे आशा और आंगनबाड़ी के माध्यम से अस्पताल में लाया जाय. उन्होंने बताया कि कोविड-19 से बचने का एकमात्र उपाय सावधानी और सतर्कता है.

बैठक में जिले की कानून व्यवस्था की समीक्षा की गई. समीक्षा में पाया गया कि जनपद के कई स्थान पर मारपीट, फायरिंग, हत्या की घटना, मजदूरों को काम न मिलना और भूमि विवाद के मामले प्रकाश में आए हैं. जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि जहां ये अपराध हो रहे हैं, ऐसे गांवों को चिन्हित कर कार्रवाई की जाए. डीएम ने तहसील और थाने स्तर पर शांति समितियों की बैठक कराएं जाने के निर्देश दिए.

जिलाधिकारी सीबी सिंह ने सभी एसडीएम को निर्देशित किया है कि 26 मई तक सभी गांव में निगरानी समितियों के कार्य की बैठक करा ली जाए. एसएसपी मुनिराज ने निर्देश दिया है कि जुम्मा-अलविदा की तरह ही ईद पर भी लोग घर में ही नमाज अदा करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details