अलीगढ़: जनपद में डीएम सीबी सिंह ने अधिकारियों संग बैठक की. बैठक में उन्होंने कहा है कि जरूरतमंद प्रवासी श्रमिकों को मनरेगा से कार्य उपलब्ध कराया जाए. उन्होंने एडीएम प्रशासन को निर्देशित किया है कि वे अपने निर्देशन में निगरानी समिति की बैठक 26 मई को कराना सुनिश्चित करें.
बैठक में शामिल एसएसपी मुनिराज ने कहा कि ग्राम प्रधान को इस बात की जानकारी होनी चाहिए कि उनके गांव में बाहर से कौन-कौन आया है. किस व्यक्ति की तबीयत सामान्य है, किसकी नहीं. यदि किसी के बीमार होने की कोई बात संज्ञान में आती है तो तुरंत उसे आशा और आंगनबाड़ी के माध्यम से अस्पताल में लाया जाय. उन्होंने बताया कि कोविड-19 से बचने का एकमात्र उपाय सावधानी और सतर्कता है.