अलीगढ़: एएमयू (अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी) में 15 दिसंबर को हुए बवाल के बाद शहर में कानून व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह ने इंटरनेट सेवाएं 19 दिसंबर को रात 12 बजे तक बंद करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि शहर में कानून व्यवस्था बनाए रखना जिला प्रशासन का दायित्व और प्राथमिकता है.
सुरक्षा कारणों से 2 दिन तक बंद रहेंगे सभी शैक्षिक संस्थान. एएमयू में 15 दिसंबर को बवाल के बाद 5 जनवरी तक विश्वविद्यालय को बंद रखा गया है. शहर में CAA और NRC का विरोध होने की आशंका के चलते जिलाधिकारी ने अलीगढ़ शहरी क्षेत्र के सभी शैक्षणिक संस्थानों को 19 और 20 दिसंबर को बंद रखने का आदेश दिया है.
सुरक्षा कारणों से 2 दिन तक बंद रहेंगे सभी शैक्षिक संस्थान
- 15 दिसंबर को एएमयू में हुए बवाल के बाद शहर में विरोध प्रदर्शन होने लगे हैं.
- सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए सोशल मीडिया पर भ्रामक सूचनाएं प्रसारित होने की आशंका है.
- जनपद में झूठी अफवाहों और दुष्प्रचार को फैलने से रोकने के लिए इंटरनेट सेवा को 19 दिसंबर रात्रि 12:00 बजे तक बंद किया गया है.
- जिलाधिकारी के निर्देश पर 19 और 20 दिसंबर को स्कूल, कालेज बंद रहेंगे.
इसके साथ ही जिलाधिकारी ने 19 दिसंबर को भारत बंद को अफवाह बताते हुए जनपदवासियों के लिए एडवाइजरी जारी की है. इस बारे में जिलाधिकारी ने कहा कि यह कोरी अफवाह है. उन्होंने जनपदवासियों को एडवाइजरी जारी करते हुए कहा है कि किसी भी प्रकार की अफवाह पर ध्यान नहीं दें.
अफवाह फैलाई जा रही है कि 19 दिसंबर को भारत बंद रहेगा. बिजली, पानी काट दी जाएगी और काफी दिनों तक बंद चलेगा. जिसके चलते खाने का सामान खरीद कर रख लें. जनता से अपील है कि इस तरह की अफवाह पर ध्यान न दें.
-चंद्र भूषण सिंह,जिलाधिकारी