सीतापुरःजिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने गुरूवार को कलेक्ट्रेट स्थित कोषागार, ई-डिस्ट्रिक्ट कार्यालय एवं जिला निर्वाचन कार्यालय का निरीक्षण किया. कोषागार के निरीक्षण के दौरान उन्होंने जीवित प्रमाण-पत्र जमा करने आए पेंशनर्स से बातचीत कर जानकारी ली. पेंशनधारकों को डीएम ने बताया कि प्रमाण पत्र जमा करने के लिए वह अन्य विकल्प जैसे ऑनलाइन, बैंक या फिर डाकघर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
डीएम ने कलेक्ट्रेट का किया औचक निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश - certificates will be submitted online in sitapur
सीतापुर के जिला अधिकारी विशाल भारद्वाज ने कलेक्ट्रेट स्थित कोषागार, ई-डिस्ट्रिक्ट कार्यालय एवं जिला निर्वाचन कार्यालय का निरीक्षण किया. इस दौरान डीएम ने सभी विभागों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए.
कलेक्ट्रेट का डीएम ने किया निरीक्षण
ऑनलाइन प्रक्रिया का हो प्रचार- प्रसार
डीएम विशाल भारद्वाज ने वरिष्ठ कोषाधिकारी को ऑनलाइन जीवित प्रमाण-पत्र जमा करने की प्रक्रिया का व्यापक प्रचार-प्रसार किये जाने के भी निर्देश दिये. वरिष्ठ कोषाधिकारी ने डीएम को बताया कि लगभग 18 हजार पेंशनधारकों के प्रमाण-पत्र जमा किये जाने थे. जिसमें से लगभग 75 सौ लोगों ने कोषागार में आकर जमा किया. जबकि लगभग 3400 लोगों ने प्रमाण पत्र ऑनलाइन प्रस्तुत किया है.
TAGGED:
Sitapur news,dm sitapur