अलीगढ़:जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने जनपद की उभरती प्रतिभा नेशनल प्लेयर कनक सिंह जादौन को खेल प्रोत्साहन योजना से 10 हजार का चेक देकर सम्मानित किया. शेखा गांव निवासी कनक सिंह जादौन वर्तमान में डॉ. शकुंतला मिश्रा पुनर्वास महाविद्यालय लखनऊ से स्नातक की शिक्षा ग्रहण कर रही हैं. कनक सिंह एथलेटिक्स और बैडमिंटन में कई मेडल जीत चुकी है.
दिव्यांग खिलाड़ी की डीएम ने की मदद, कनक पैरालंपिक खेलों की कर रही तैयारी - DM helped disabled player Kanak in Aligarh
अलीगढ़ में जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने एक दिव्यांग खिलाड़ी की आर्थिक रूप से मदद की है. दिव्यांग खिलाड़ी पैरालंपिक खेलों की तैयारी कर रही है.
![दिव्यांग खिलाड़ी की डीएम ने की मदद, कनक पैरालंपिक खेलों की कर रही तैयारी दिव्यांग खिलाड़ी कनक की डीएम ने की मदद](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/1200-675-18305954-thumbnail-16x9-banjaraa.jpg)
यदि खिलाड़ी एकाग्रचित्त होकर खेलें तो अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के साथ ही करियर भी बना सकते हैं. बैडमिंटन एवं एथलेटिक्स के क्षेत्र में कनक सिंह जादौन ने गोल्ड एवं कांस्य पदक हासिल कर जनपद एवं प्रदेश का नाम रोशन किया है. इस उभरती हुई प्रतिभा को 10 हजार की सहायता राशि उपलब्ध कराई गई है. इस धनराशि से खिलाड़ी कनक सिंह जादौन को अवश्य ही आगे बढ़ने में मदद मिलेगी.
जिला क्रीडा अधिकारी राम मिलन ने बताया कि कनक सिंह जादौन दिव्यांग होने के बावजूद प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं. उन्होंने बैडमिंटन एवं एथलेटिक्स में राज्य स्तर पर पदक प्राप्त कर जनपद एवं प्रदेश का नाम रोशन किया है. अंतरराष्ट्रीय पैरा खेल के लिए भी बेहतर ढंग एवं योजनाबद्ध तरीके से निरंतर अभ्यास कर रही हैं. विश्वास है कि जल्द ही भारत का नाम रोशन करेंगीं.
यह भी पढ़ें: दिव्यांगों के लिए संस्थाएं कर रहीं अच्छे काम, दिव्यांगजन सशक्तिकरण मंत्री ने कहा हम भी प्रयासरत