उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अलीगढ़: DM की अध्यक्षता में बाढ़ से निपटने के लिए स्टियरिंग ग्रुप का हुआ गठन - मुख्य विकास अधिकारी अनुनय झा

अलीगढ़ जिले में डीएम की अध्यक्षता में बाढ़ से निपटने के लिए स्टीयरिंग ग्रुप का गठन किया गया. अधिकारियों के साथ बाढ़ निरोधक कार्यों को लेकर चर्चा की गई.

aligarh dm.
DM की अध्यक्षता में बाढ़ से निपटने के लिए स्टियरिंग ग्रुप का हुआ गठन

By

Published : May 5, 2020, 12:24 AM IST

अलीगढ़:जिले में बाढ़ से निपटने के लिए स्टीयरिंग ग्रुप का गठन किया गया है. कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कार्य योजना पर चर्चा की गई. इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी अनुनय झा ने बताया कि जनपद में बाढ़ के समय की स्थिति की समीक्षा करके आवश्यक प्रबंध करना है.

बाढ़ रोधक कार्यों की तैयारी
मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि बाढ़ रोधक कार्यों की सुरक्षा की आवश्यकता पर पीएसी, पुलिस, होमगार्ड के जरिए पेट्रोलिंग का प्रबंध करना है. जिन शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में बाढ़ रोधक कार्यों के क्षतिग्रस्त स्थानों पर रात्रि में कार्य करने की आवश्यकता हो, वहां पर बिजली का उचित प्रबंधन करना है. जलमग्न क्षेत्रों में वर्षा के पानी को निकालने के लिए बिजली और डीजल आदि की समुचित व्यवस्था होगी. राहत कार्यों से संबंधित विभागों, संस्थाओं आदि से संबंध स्थापित करने के लिए स्टीयरिंग ग्रुप के सदस्यों की जिम्मेदारी निर्धारित की गई है.

बैठक में प्रतिभाग करने की अपील
बाढ़ से निपटने के लिए स्टीयरिंग ग्रुप की बैठक के संबंध में बाढ़ समन्वयक अधिकारी ने बताया कि 6 मई को डीएम की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट के नवीन सभागार कक्ष में स्टीयरिंग ग्रुप की बैठक आयोजित की गई है. उन्होंने सभी सदस्यों से आग्रह किया कि बैठक में शामिल हों.

ABOUT THE AUTHOR

...view details