अलीगढ़: आईजीआरएस पोर्टल पर शिकायतों की सुनवाई नहीं करने पर जिलाधिकारी ने 14 विभागों के कई अधिकारियों का एक दिन का वेतन काटने का आदेश दिया है. आईजीआरएस पोर्टल पर विभिन्न मुद्दों के निस्तारण में रूचि न लेने के कारण कई अधिकारी डिफाल्टर की श्रेणी में आ गए हैं. जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी ने इस पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि ये अधिकारियों की लापरवाही है. जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी ने समीक्षा बैठक में शिकायतों के निस्तारण में रूचि नहीं लेने वाले विभागों के अधिकारियों की लिस्ट भी जारी की.
शासन का निर्देश है कि आईजीआरएस पोर्टल पर मिले शिकायतों का जल्द से जल्द निपटारा किया जाए. लेकिन अधिकारी इसमें शिथिलता दिखाते हैं. ऐसे में जिलाधिकारी ने सख्त तेवर दिखाए और एक दिन का वेतन काटने का पत्र जारी कर दिया है. अलीगढ़ जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी ने सभी अधिकारियों को आईजीआरएस शिकायतों को तत्काल निस्तारण करने के लिए कहा है.