उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

DM ने एसजेडी हाॅस्पिटल में पांच कोविड संक्रमितों की मृत्यु पर दिये जांच के आदेश - latest news in hindi

धनीपुर स्थित एसजेडी हाॅस्पिटल के कोविड इंचार्ज डाॅ. संजीव शर्मा ने बताया कि मृतक पांच मरीज 15 अप्रैल से वेंटीलेटर पर थे. ये कोविड-19 से संक्रमित होने साथ अन्य बीमारियों से भी ग्रसित थे. इनके फेफडे़ 05 प्रतिशत ही कार्य कर रहे थे. अस्पताल में ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं है.

DM ने एसजेडी अस्पताल में पांच कोविड संक्रमितों की मृत्यु पर दिये जांच के आदेश
DM ने एसजेडी अस्पताल में पांच कोविड संक्रमितों की मृत्यु पर दिये जांच के आदेश

By

Published : Apr 23, 2021, 4:41 AM IST

अलीगढ़ : अलीगढ़ जिलाधिकारी चन्द्र भूषण सिंह ने एसजेडी हॉस्पिटल में आक्सीजन की कमी से 5 लोगों की मौत के मामले का संज्ञान लेते हुए एसडीएम कोल रंजीत सिंह एवं अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. दुर्गेश को जांच अधिकारी नामित किया है. मीडिया में अलीगढ़ में ऑक्सीजन की कमी से बुधवार रात एसजेडी अस्पताल में कोरोना संक्रमितों की मौत का मुद्दा उठने के बाद जिलाधिकारी ने पूरे मामले की जांच के आदेश दिये हैं.

DM ने एसजेडी अस्पताल में पांच कोविड संक्रमितों की मृत्यु पर दिये जांच के आदेश
यह भी पढ़ें :मेडिकल सुविधाओं में सुधार के लिए स्वास्थ्य विभाग कर रहा भर्तियां

ऑक्सीजन की कमी से हुई थी मौत

धनीपुर स्थित एसजेडी हाॅस्पिटल के कोविड इंचार्ज डाॅ. संजीव शर्मा ने बताया कि मृतक पांच मरीज 15 अप्रैल से वेंटीलेटर पर थे. ये कोविड-19 से संक्रमित होने साथ अन्य बीमारियों से भी ग्रसित थे. इनके फेफडे़ 05 प्रतिशत ही कार्य कर रहे थे. हाॅस्पीटल में आक्सीजन की कोई कमी नहीं है.

DM ने एसजेडी अस्पताल में पांच कोविड संक्रमितों की मृत्यु पर दिये जांच के आदेश

एसडीएम व अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी करेंगे जांच

डीएम चंद्र भूषण सिंह ने इन परिस्थिति के दृष्टिगत एसडीएम कोल रंजीत सिंह एवं डाॅ. दुर्गेश को निर्देश दिये हैं कि एसजेडी अस्पताल में स्वयं पहुंचकर जांच करें. जांच आख्या तत्काल उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details