अलीगढ़: जिले में साथा चीनी मिल में गन्ने की पिराई बुधवार से शुरु हो गई. जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह ने विधि विधान से पूजा करने के साथ फीता काटकर शुगर मिल का शुभारंभ किया. इस दौरान गन्ना किसान मौजूद रहे. जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह ने कहा कि पूरी पारदर्शिता के साथ गन्ना की पेराई की जाएगी. गन्ना किसानों को कोई परेशानी नहीं होने दी जाएगी.
गन्ना किसानों को नहीं होने देंगे परेशानी
जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह किसानों के प्रति गंभीरता दिखाई हैं. धान की बोली लगाकर खरीद कराने का जो निर्णय भी डीएम की ओर से लिया गया है. इस क्रम में डीएम ने जिले के गन्ना किसानों के गन्ने की पिराई के लिए साथा चीनी मिल का शुभारंभ किया है. मिल को और पहले शुरु करने का कार्यक्रम था, लेकिन मिल की रिपेयरिंग के चलते साथा चीनी मिल पर गन्ने की पिराई बुधवार से शुरु हो गई.