उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अलीगढ़: गोवंशों के भरण पोषण के लिये जिलाधिकारी ने लोगों से की दान करने की अपील - जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में गोवंशों के लिए जिलाधिकारी ने गोशालाओं में दान देने की अपील की है. उन्होंने अपील करते हुए कहा है कि गोवंशों के भरण-पोषण के लिए भूसा बैंक में भूसा और अन्य हरा चारा दान करें.

गोवंशों के चारे की व्यवस्था
गोवंशों के चारे की व्यवस्था

By

Published : May 3, 2020, 11:03 AM IST

अलीगढ़: जिले की गोशालाओं में गोवंशों के भरण-पोषण के लिए चारा, भूसा की मांग बढ़ रही है. इसको लेकर अलीगढ़ जिलाधिकारी ने लोगों से गोशालाओं में दान देने की अपील की है. जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह ने सभी ग्राम प्रधान, नगर पालिका, नगर पंचायत के चेयरमैन, किसान, भूसा विक्रेता, समाजसेवी संस्थाओं से अपील की है कि निराश्रित बेसहारा गोवंशों की मदद के लिए आगे आएं.

जिले में कुल 163 स्थाई और अस्थाई गौशाला संचालित हो रही हैं, जिसमें गोवंशों को रखा गया है. जिलाधिकारी ने कहा है कि गोशालाओं में दान में दी गई सामग्री की रसीद भी दी जाए, जिससे लोगों की ओर से दिए गए दान का अभिलेखीकरण भी किया जा सके.

जिलाधिकारी ने की अपील.

इस समय गेहूं की कटाई, मड़ाई चल रही है. ऐसे में उन्होंने गोवंशों के भरण-पोषण के लिए भूसा बैंक में अधिक मात्रा में हरा चारा, राशन, भूसा और अन्य सामग्री गोशालाओं में दान करने के लिये कहा है.

जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह ने लोगों से अपील की है कि गोशालाओं में गोवंशों के संरक्षण को सुचारू रूप से चलाना है. पहले भी गोवंशों के संरक्षण और भरण-पोषण के लिए लोगों की ओर से प्रशंसनीय दान दिया गया है. वहीं अब लॉकडाउन में भी गोवंशों के भरण-पोषण के लिए भूसा बैंक में हरा चारा, राशन और अन्य आवश्यक सामग्री गोवंश आश्रय स्थल पर दान करें.

इसे भी पढ़ें-COVID-19: UP में कोरोना के 14 नए मामले आए सामने, आंकड़ा पहुंचा 2342

ABOUT THE AUTHOR

...view details