उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कांग्रेस प्रत्याशी के घर लगा जिला बदर का नोटिस, CAA-NRC आंदोलन को लेकर मामला हुआ था दर्ज - सीएए-एनआरसी

कोतवाली थाना इलाके में केश दर्ज किया गया था. अब पुलिस ने जिला बदर का नोटिस चस्पा किया है. सलमान इम्तियाज़ ने एक दिन पहले ही कांग्रेस पार्टी से अलीगढ़ शहर विधान सभा से नामांकन किया है. सलमान इम्तियाज सन 2018 में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय छात्रसंघ के अध्यक्ष चुने गए थे.

etv bharat
कांग्रेस प्रत्याशी के घर लगा जिला बदर का नोटिस, CAA-NRC आंदोलन को लेकर मामला हुआ था दर्ज

By

Published : Jan 22, 2022, 3:52 PM IST

अलीगढ़ :अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष व अलीगढ़ शहर विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी सलमान इम्तियाज के घर छह माह जिला बदर का पुलिस ने नोटिस चस्पा किया है. नागरिकता संशोधन कानून को लेकर थाना कोतवाली के ऊपरकोट पर हुए बवाल में सलमान इम्तियाज़ को पुलिस ने आरोपी बनाया था.

कोतवाली थाना इलाके में केश दर्ज किया गया था. अब पुलिस ने जिला बदर का नोटिस चस्पा किया है. सलमान इम्तियाज़ ने एक दिन पहले ही कांग्रेस पार्टी से अलीगढ़ शहर विधान सभा से नामांकन किया है. सलमान इम्तियाज सन 2018 में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय छात्रसंघ के अध्यक्ष चुने गए थे.

यह भी पढ़ें :अब चुनाव आयोग के अधिकारियों पर अखिलेश यादव ने उठाए सवाल, बोले-बीजेपी को लीक कर रहे सूचना

सलमान इम्तियाज अलीगढ़ के ही रहने वाले हैं और सीएए-एनआरसी के आंदोलन में बढ़ चढ़कर भूमिका निभाई थी. वहीं, अलीगढ़ में होने वाली धर्म संसद के खिलाफ भी आवाज उठाई थी. धर्म संसद के विरोध में सलमान इम्तियाज ने न्याय संसद के आयोजन की बात कही थी. हालांकि सलमान इम्तियाज को घर पर ही नजरबंद कर दिया गया था. धर्म संसद को लेकर जिला प्रशासन ने विशेष सतर्कता बरती थी.

नागिकता संशोधन कानून के खिलाफ भड़की हिंसा में पुलिस ने सलमान इम्तियाज के खिलाफ केस दर्ज किया था. अलीगढ़ के ऊपरकोट इलाके और शाह जमाल में हुए सीएए-एनआरसी आंदोलन में सलमान इम्तियाज की प्रमुख भूमिका थी. आंदोलन के चलते लोगों को भड़काने और माहौल बिगाड़ने के मामले में कई लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था.

इनमें सलमान इम्तियाज भी शामिल थे हालांकि सलमान इम्तियाज के नामांकन भरने के बाद पुलिस ने जिला बदर की कार्रवाई को लेकर सलमान इम्तियाज के आवास पर नोटिस चस्पा किया है. इसे अब लोग चुनाव से जोड़कर देख रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details