उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रदेश उपाध्यक्ष को मंच पर नहीं बैठाने पर हंगामा - अलीगढ़ में कांग्रेस का कार्यक्रम में हंगामा

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में कांग्रेस के नौकरी संवाद कार्यक्रम में विवाद हो गया. यहां मंच पर नहीं बैठाने पर कांग्रेस के अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष नाराज हो गए. वह कार्यक्रम छोड़कर चले गए.

अलीगढ़
अलीगढ़

By

Published : Mar 26, 2021, 8:28 PM IST

अलीगढ़ : कांग्रेस के नौकरी संवाद कार्यक्रम में पार्टी के अनुसूचित जाति मोर्चा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष को मंच पर नहीं बैठाने पर हंगामा हो गया. युवक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ओमवीर यादव से मंच पर पहुंचकर कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष ने नाराजगी जताई. हालांकि युवक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने माला पहनाकर नाराज पदाधिकारी को मनाने की कोशिश की लेकिन कांग्रेस के दलित पदाधिकारी कैलाश वाल्मीकि ने नाराज होकर कार्यक्रम छोड़ दिया. कांग्रेस के अनुसूचित जाति के प्रदेश उपाध्यक्ष कैलाश वाल्मीकि ने आरोप लगाया कि दलित होने के कारण उन्हें मंच पर सम्मान नहीं दिया गया. कांग्रेस पार्टी में दलितों को नजरअंदाज किया जाता है. ये वाकया रामघाट रोड स्थित मनोहारी गेस्ट हाउस में नौकरी संवाद कार्यक्रम में देखने को मिला.

दलित होने के कारण मंच पर नहीं बैठाया
शुक्रवार को युवक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ओमवीर यादव नौकरी संवाद कार्यक्रम के तहत बेरोजगार युवकों से मनोहारी गेस्ट हाउस में बात कर रहे थे. इस दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पदाधिकारी आए हुए थे. पदाधिकारियों को मंच पर बैठाकर सम्मान किया. वहीं नौकरी संवाद पर लोग अपनी राय भी दे रहे थे. इसी बीच जब युवक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ओमवार यादव अपना भाषण देने के लिए उठे, इसी दौरान कैलाश वाल्मीकि मंच पर आ गए और अपना परिचय देते हुए हुए मंच पर सम्मान नहीं देने का आरोप लगाया. तब ओमवीर यादव ने माला पहनाकर सम्मान देना चाहा तो तिलमिला गये. कहा कि दलितों को सम्मान नहीं देने पर कांग्रेस अपनी जमीन खोती जा रही है. हालांकि कैलाश वाल्मीकि को अन्य कार्यकर्ताओं ने मनाने की कोशिश की लेकिन वे अपने समर्थकों के साथ कार्यक्रम छोड़ कर चले गए.

इसे भी पढ़ेंः यूपी पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी, जिलेवार देखें कब कहां होगा मतदान

कांग्रेस किसी जाति विशेष की पार्टी नहीं
कांग्रेस के अनुसूचित जाति के प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा कि मुझे कार्यक्रम में बुलाया गया था. प्रदेश स्तर के कई नेता मौजूद थे. मैं काफी देर से बैठा था लेकिन मंच से मेरा नाम नहीं लिया गया, न ही संबोधित करने दिया गया. उन्होंने बताया कि दलित होने के चलते मंच पर भी नहीं बैठाया. कांग्रेस में दलितों को नजर अंदाज किया जा रहा है. जिससे कांग्रेस पार्टी कमजोर हो रही है. कैलाश वाल्मीकि ने कहा कि कांग्रेस पार्टी एक जाति विशेष की पार्टी नहीं है. कांग्रेस में सम्मान सबको मिलना चाहिए. युवक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि नाराजगी की कोई बात नहीं है. हमारे सभी नेता सम्मानित हैं लेकिन दलितों से सम्मान के सवाल को टाल गये और बेरोजगार युवाओं पर बात करने लगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details