उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अलीगढ़: स्वच्छता के लिए बना बायो टॉयलेट हुआ बदहाल - Dirt in the bio-toilet in aligarh

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में स्वच्छता के लिए बनाए गए बायो टॉयलेट बदहाल हो चुके हैं. बायो टॉयलेट के निर्माण के इसका बाद रखरखाव करने वाला कोई नहीं है.

बदहाली का रोना रोते बायो टॉयलेट.

By

Published : Jul 6, 2019, 1:44 PM IST

अलीगढ़: अलीगढ़ में प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत मिशन को पलीता लगाया जा रहा है. प्रशासन आम जनता को सुलभ और अच्छे टॉयलेट देकर वातावरण को स्वच्छ बनाने के लिए पानी की तरह रुपया बहा रहा है, लेकिन टूटे कमोड, उखड़ा फर्श, बदबू और गंदगी ये है अलीगढ़ के बायो टॉयलेट की हकीकत. शहर के 9 स्थानों पर बनाए गए बायो टॉयलेट अपनी बदहाली का रोना रो रहे हैं.

बदहाली का रोना रोते बायो टॉयलेट.

टॉयलेट की स्थिति बदहाल

  • टूटे कमोड, उखड़ा फर्श, बदबू और गंदगी ये है अलीगढ़ के बायो टॉयलेट की हकीकत.
  • कलेक्ट्रेट के ठीक सामने और क्वारसी फार्म हाउस के बायो टॉयलेट इस कदर गंदे और बदबूदार हैं कि इनके अंदर जाना मुश्किल है.
  • बायो टॉयलेट के निर्माण के इसका बाद रखरखाव करने वाला कोई नहीं है.
  • कई खस्ताहाल टॉयलेट पर ताला लग गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details