अलीगढ़: मंडल के कमिश्नर जीएस प्रियदर्शी ने मण्डल में 'स्वामित्व योजना' से ग्रामीणों को अवगत कराते हुए कहा है कि इस योजना के तहत सभी गांवों में ड्रोन के माध्यम से गांव की हर एक संपत्ति की मैपिंग की जाएगी. इससे संपत्ति को लेकर भ्रम और झगड़े खत्म हो जाएंगे. इस मैपिंग में राज्यों के पंचायती राज्य, राजस्व विभाग एवं भारतीय सर्वेक्षण विभाग शामिल होंगे.
मैपिंग के आधार पर डिजिटल नक्शा बनाया जाएगा. इसके बाद गांव के लोगों को उस संपत्ति का मालिकाना प्रमाण पत्र दिया जाएगा. इससे शहरों की तरह गांवों में भी लोग बैंकों से लोन ले सकेंगे. गांव में विकास योजनाओं की प्लानिंग में मदद मिलेगी.
उन्होंने बताया कि ग्रामीण आबादी क्षेत्र के समुचित भू-अभिलेख तैयार करने के लिये भारत सरकार ने बीते 24 अप्रैल को राष्ट्रीय पंचायत राज दिवस के अवसर पर 'स्वामित्व' योजना का शुभारंभ किया. उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी की अध्यक्षता में इस योजना की देखरेख एवं समीक्षा के लिये जनपद स्तर पर समिति बनाई गई है. इसके ‘स्वामित्व योजना’ के तहत ग्रामीण आबादी वाले क्षेत्रों का सर्वेक्षण एवं भू-अभिलेख तैयार करने की कार्रवाई प्रभावी ढंग से होगी.