उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा बोले- हिन्दुस्तान की धरती से अब किसी का पलायन नहीं होगा - उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा

यूपी के अलीगढ़ पहुंचे उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने कहा कि अब पश्चिमी उत्तर प्रदेश में पलायन नहीं होगा और पलायन कराने वालों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जा रही है.

दिनेश शर्मा ने अलीगढ़ में की बैठक
दिनेश शर्मा ने अलीगढ़ में की बैठक

By

Published : Nov 9, 2021, 6:09 PM IST

अलीगढ़ : उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने मंगलवार को इग्लास विधानसभा के किशन जी मैरिज होम में कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने कहा कि अराजकता फैलाने वालों की अब हिम्मत नहीं है और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अब पलायन नहीं होगा. पलायन कराने वालों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जा रही है और अब घर के बाहर पलायन नहीं लिखा जाएगा. उन्होंने कहा कि माताओं, बहनों का अपमान करने वाले लोगों पर सरकार का चाबुक चलेगा और कड़े से कड़ा दंड दिया जा रहा है.

दिनेश शर्मा ने कहा कि साढे चार साल के कार्यकाल में यूपी में एक भी दंगाई नहीं दिखाई दिया न कोई घटना घटी. पहले रामलीला का जुलूस निकालने पर तनावपूर्णं माहौल हो जाता था और कर्फ्यू लग जाता था, पहले तो मां दुर्गा की पूजा में भी प्रतिबंध लग जाता था. उन्होंने कहा कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में दिन के 5 बजे भी महिलाएं घरों में दुबक जाती थी, लेकिन अब ऐसा नहीं है. मुख्यमंत्री शामली और कैराना गए थे, वहां पलायन करने वाले वापस लौटकर घर आ गए हैं. उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान की धरती पर रहने के बाद पलायन के लिए कोई नागरिक मजबूर हो यह अब नहीं हो सकता.

दिनेश शर्मा ने अलीगढ़ में की बैठक

इसे भी पढ़ें-वृंदावन ब्रजरज महोत्सव : हुनर हॉट में पीएम ने खाया था लिट्टी चोखा, अब सीएम को दिया न्योता

उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने कहा कि पहले की सरकार में पलायन होता था क्योंकि नेता सांप्रदायिकता का जहर भरकर लोगों को बांटकर वोट की राजनीति करते थे, लेकिन भाजपा के शासन में ऐसा नहीं चलेगा. उन्होंने कहा कि हमने किसी के साथ भेदभाव नहीं किया है. इस दौरान विपक्ष पर निशाना साधते हुए दिनेश शर्मा ने कहा विपक्ष को बड़ा झटका लगा है. सपा, बसपा, माकपा, हैदराबादी नेता और बंगाल की दीदी आने वाले चुनाव में योगी और मोदी के खिलाफ माहौल बनाने वाले हैं. महाराष्ट्र से भी बीजेपी के पुराने साथी यूपी में कूदने की तैयारी में हैं. उन्होंने कहा कि आसपास देश के नेताओं को भी बुला लो, यह राजा महेंद्र प्रताप जैसे कांतिकारी और कल्याण सिंह की धरती है.

डॉ. दिनेश शर्मा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सभी जातियों और धर्म के लिए काम कर रही है, कोई अछूता नहीं है. डीएपी और खाद की कमी को लेकर दिनेश शर्मा बोले कि तत्काल इसको दूर किया जा रहा है. राजा महेंद्र प्रताप सिंह विश्वविद्यालय की सभी प्रक्रिया पूरी करने के बाद विश्वविद्यालय का निर्माण कार्य शुरू होना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details